Akhilesh Yadav Met Amit Shah: 18वीं लोकसभा के चौथे दिन संसद से दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. जब चुनाव की तमाम तल्खियों के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आमना-सामना हुआ. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जब दोनों नेता एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच दोनों के बीच सकारात्मक बॉन्डिंग दिखाई दी. 


हुआ ये कि आज गुरुवार को संसद में महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होना था. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे थे. जब वो संसद की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, ठीक उसी वक्त सपा अध्यक्ष और कन्नौज सीट से सांसद अखिलेश यादव भी संसद की सीढ़ियां चढ़ रहे थे. वो उनसे कुछ ही सीढ़ियां आगे थे, तभी उन्हें पीछे से अमित शाह के आने का एहसास हुआ.



जब सीढ़ियों पर अमित शाह से मिले अखिलेश
इस बीच अमित शाह आगे बढ़ रह थे, तभी अखिलेश यादव ने उन्हें आवाज दी और हाथ जोड़कर नमस्ते किया. सपा अध्यक्ष की आवाज सुनकर अमित शाह भी सीढ़ियों पर रुके और उन्होंने भी हाथ जोड़कर नमस्कार किया. इसके बाद अखिलेश यादव ने आगे बढ़कर उनसे हाथ भी मिलाया. इसके बाद दोनों नेता अंदर चले गए. 


लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच ऐसी तस्वीर बेहद सुखद होती है. जो नेता सदन में अपनी-अपनी क्षेत्र की जनता और पार्टी की नीतियों को लेकर एक दूसरे पर शब्दों के प्रहार करते नजर आते हैं उनके बीच बाहर ऐसा तालमेल मजबूत लोकतंत्र की निशानी मानी जाती है. ये हमारे देश की राजनीति व्यवस्था की एक ख़ूबसूरती भी है. 


आपको बता दें कि आज संसद की कार्यवाही का चौथा दिन था. जब राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. इस दौरान उन्होंने अगले पांच साल के लिए नई सरकार का रोडमैप पेश किया. जिसमें उन्होंने किसानों से लेकर, पेपर लीक और इमरजेंसी तक का जिक्र किया. अब तक 18 लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ ले चुके हैं. 


सेंगोल मुद्दे पर जयंत चौधरी और अनुप्रिया की दो टूक, सपा सांसद की चिट्ठी पर कहा- इसका कोई अर्थ नहीं