UP News: अखिलेश यादव ने दिल्ली में मशहूर शायर वसीम बरेलवी से की मुलाकात, सामने आई भावुक करने वाली तस्वीर
Waseem Barelvi News: मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी रविवार (15 जनवरी) को दिल्ली से बरेली लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हुए थे, जिसके बाद इन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस समय दिल्ली दौरे पर आए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली में मशहूर शायर वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi) से मुलाकात की, शायर वसीम बरेलवी इस समय सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती है. सपा मुखिया अखिलेश वसीम बरेलवी को देखने दिल्ली आए.
प्रसिद्ध उर्दू कवि प्रोफेसर वसीम बरेलवी के सड़क हादसे को लेकर उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि हापुड़ में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में वह घायल हुए. हालांकि 82 वर्षीय मशहूर शायर वसीम बरेलवी खतरे से बाहर हैं और वह अपने दिल्ली स्थित आवास पर हैं. इस हादसे में उनके हाथ में काफी चौट आई थी, उनके हाथ का दिल्ली के बीएलके अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. वसीम बरेलवी कुछ दिन पहले मुशायरा में शामिल होने बहरीन गए थे और वापस लौटने पर वह दिल्ली से बरेली जा रहे थे, तभी हापुड़ से गुजरते समय उनकी कार डंपर से टकरा गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उनकी काफी मदद की और उन्हें अस्पताल के लिए रेफर किया.
कोहरे की वजह से हुआ सड़क हादसा
जब वह दिल्ली से बरेली वापस आ रहे थे तो उस समय कोहरा अधिक था और इसी दौरान उनकी कार एक टैंकर से टकराई थी. इस दुर्घटना में प्रोफेसर वसीम बरेलवी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, इस हादसे के दौरान वसीम बरेलवी के साथ एक और शायर अकील नोमानी भी थे. जब यह हादसा हुआ तो उस समय कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों को जोर का झटका लगा. जहां वसीम बरेलवी के बाएं हाथ में काफी चोट आई तो इस दौरान उनका गनर और ड्राइवर एअरबैग खुलने से बच गए.