मीरापुर सीट पर किसे टिकट देंगे जयंत चौधरी? अखिलेश के MLA के दावे ने बढ़ाई RLD नेताओं की टेंशन
UP By Election 2024: मीरापुर चुनाव लड़ने के लिए रालोद में दावेदारों की लंबी लाइन है. सभी पूरी ताकत लगा रहें हैं कि चाहे जैसे भी हो टिकट की रेस जीत ली जाए, लेकिन अब सपा विधायक के दावे से हलचल मच गई है.
UP Bypolls 2024: पश्चिमी यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट पर रालोद के टिकट को लेकर चले आ रहे सस्पेंस के बीच अखिलेश यादव के विधायक ने बड़ा दावा कर डाला है और ये बता दिया है कि आखिर केन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी मीरापुर में किसे टिकट देंगे. अखिलेश यादव के विधायक के इस दावे के बाद आरएलडी के उन नेताओं में बेचैनी बढ़ गई जो टिकट की रेस जीतना चाहते हैं.
अखिलेश यादव के खासमखास और पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा विधायक शाहिद मंजूर ने बातों ही बातों में रालोद के टिकट को लेकर बड़ी बात कह डाली. उन्होंने इतनी मजबूती से दावा कर डाला है और ये बता दिया है कि रालोद के सिंबल पर मीरापुर की रणभूमि में आखिर कौन मैदान में उतरेगा. मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से विधायक शाहिद मंजूर ने सीधे कह दिया कि बिजनौर सांसद चंदन चौहान की पत्नी को जयंत चौधरी टिकट देंगे. जब उनसे दोबारा सवाल किया गया कि आपको कैसे पता कि सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान को टिकट मिल सकता है तो बात को घुमाया जरूर लेकिन फिर वही नाम दोहरा दिया. कहने लगे जो चर्चाएं चल रहीं हैं उसी हिसाब से तो मैंने नाम लिया है कि सांसद चंदन चौहान की पत्नी को टिकट देंगे जयंत चौधरी.
रालोद के दावेदारों को आया शाहिद मंजूर के दावे से पसीना
मीरापुर चुनाव लड़ने के लिए रालोद में दावेदारों की लंबी लाइन है. सभी पूरी ताकत लगा रहें हैं कि चाहे जैसे भी हो टिकट की रेस जीत ली जाए. अब शाहिद मंजूर के सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान को टिकट दिए जाने का दावा करने के बाद रालोद के उन नेताओं को पसीना आ गया है जो दावेदारी कर रहें हैं. दावेदारों के माथे पर बल पड़े हैं कि इतनी मेहनत करके भी टिकट नहीं मिला तो क्या होगा. अब देखना ये भी दिलचस्प होगा कि विधायक शाहिद मंजूर के दावे में कितना दम है और उनका ये दावा कितना मजबूत निकलता है या खोखला साबित होता है.
बीजेपी पर जमकर बरस पड़े शाहिद मंजूर
समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर ने एक तरफ रालोद के टिकट को लेकर बड़ा दावा किया तो दूसरी तरफ बीजेपी पर बेहद हमलावर नजर आए. कहने लगे महंगाई, बेरोजगारी, यूपी की कानून व्यवस्था पर सरकार फेल है. किसानों को यूरिया डाई नहीं मिल रहा है. प्रदेश में जैसा माहौल चल रहा है वो भी बीजेपी की कहानी को बयां कर रहा है. ऐसे में यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और जीतेगा भी. मीरापुर के चुनाव के नतीजे चौकाने वाले आएंगे और बीजेपी आरएलडी वाले देखते रह जाएंगे. बीजेपी जो कहती है करती नहीं है, सिर्फ नेता जुमलेबाजी करते हैं और जनता अब इन जुमलों से उब चुकी है.
मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की जीत का किया दावा
पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर से जब मीरापुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को टिकट दिए जाने पर सवाल किया तो कहने लगे, इससे बढ़िया टिकट और क्या होगा. सुम्बुल राणा मीरापुर में बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगी. बोले, कादिर राणा पूर्व सांसद रहे हैं विधायक रहें हैं परिवार में चेयरमैनी रही है और कदद्दावर नेता भी हैं और उनके परिवार में टिकट देना ही बड़ी रणनीति का हिस्सा है. सुम्बुल राणा को भले ही प्रत्याशी बनाया गया है, लेकिन उनके साथ जो नाम कादिर राणा का जुड़ा हुआ है वो काफी है. कादिर राणा की पुत्रवधू मीरापुर की विधायक बनेंगी क्योंकि पश्चिम में भी इंडिया गठबंधन की हवा है.
यूपी उपचुनाव से पहले बीजेपी के लिए खुशखबरी, इस इलेक्शन में 6 सीटों पर दर्ज की जीत