(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अखिलेश के विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज, नौकरानियों से मारपीट का गंभीर आरोप
Zahid Beg FIR: सपा विधायक जाहिद बेग के आवास से नाबालिग नौकरानी के मौत और एक अन्य नाबालिग को रेस्क्यू कर छुड़ाने के मामले में सपा MLA और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही से बड़ी खबर सामने आई है, जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सपा विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी पर सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुआ है. देर से जागी पुलिस और श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने सपा विधायक के आवास पर नाबालिग नौकरानी के फांसी से मौत और घटना के दूसरे दिन दूसरी नाबालिग नौकरानी से मारपीट, बाल बंधुआ मजदूर और काम के बदले मजदूरी नहीं देना सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है. हालांकि इस बाबत विधायक और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
यह पूरा मामला भदोही से समाजवादी पार्टी के दो बार के मौजूदा विधायक जाहिद बेग के मालिकाना स्थित आवास का है. सपा विधायक के मौजूदगी में उनके घर काम करने वाली घरेलू नौकरानियों को बंधक बनाकर काम कराने का है. जहां 9 सितंबर 2024 सोमवार तड़के समय लगभग 8 बजे विधायक आवास के तीसरी मंजिल के छत पर बने कमरे में कुंडे के सहारे घरेलू कार्य करने वाली नाबालिग नौकरानी की संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से झूलता शव बरामद हुआ. जिसे स्थानीय पुलिस ने गोपनीय तरीके से शव को पोस्टमार्टम को भेज इतिश्री कर दिया.
वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर शाम 4 बजे के आसपास दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और मुवायना किया. इस दौरान मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची. मौके पर छानबीन कर मिट चुके सबूत को इकठ्ठा किया था. सपा विधायक जाहिद बेग के घर हुई मौत बाबत कोतवाली में मौजूद DIG एसपी ने पहले तो हाई प्रोफाइल मामला बता बात करने से मना कर दिया है. जिसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा की सपा विधायक के यहां गृह कार्य करने वाली एक नाबालिग लड़की की मौत हुई है जिसकी जांच की जा रही है.
वहीं ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की मंगलवार की देर शाम विधायक जाहिद बेग के आवास से श्रम प्रवर्तन विभाग और पुलिस की टीम ने नायब तहसीलदार के साथ बाल श्रम में लगी एक नाबालिग लड़की को छापा मार कर बरामद किया था. जिसमें बाल कल्याण समिति न्याय पीठ (CWC) की पूरी टीम भी शामिल रही थी. आधी रात बीत जाने के बाद के श्रम प्रवर्तन अधिकारी और डिप्टी एसपी ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया, जिसके बाद रात 2 बजे पीठ के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने बताया कि उपरोक्त संयुक्त कमेटी द्वारा नाबालिग लड़की को आजाद कराया गया है और संबंधित मामले में स्थानीय पुलिस और श्रम विभाग द्वारा आगे विधिक कार्रवाई जाएगी.
CWC ने पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप
घटना के 4-5 दिन बीतने पर भी FIR ना होने पर CWC अध्यक्ष ने जिलाधिकारी और अपने शीर्ष लोगों से शिकायत दर्ज करा जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने पुलिस व श्रम अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के ऊपर खुला आरोप लगाते हुए कहा की सभी लोग नाबालिग को बालिग बनाने में लगे है जिसकी पुनः जांच होनी चाहिए.
सपा विधायक जाहिद बेग के आवास से एक नाबालिग नौकरानी के मौत और एक अन्य नाबालिग को रेस्क्यू कर आजाद कराने के मामले में विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ कई अलग-अलग गंभीर धाराओं में भदोही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा दर्ज कराये गए FIR के मुताबिक भदोही विधायक जाहिद बेग के आवास से मुक्त कराई गई नाबालिग नौकरानी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसे प्रताड़ित करने के साथ साथ डांट-फटकार व मारा-पीटा भी जाता था. नाबालिग नौकरानी ने यह भी बताया कि भदोही शहर के मर्यादपट्टी मामदेवपुर कांशीराम आवासीय कॉलोनी की रहने वाली नौकरानी ने विधायक और उनके परिवार के अत्याचार से तंग आकर मौत को गले लगाया है.
सपा विधायक के आवास से रेस्क्यू कर छुड़ाई नाबालिग नौकरानी
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि रेस्क्यू कर छुड़ाई गई नाबालिग नौकरानी ने पूछताछ में बताया कि उसे काम के बदले में कोई पैसा भी नहीं दिया जाता था. प्रताड़ना से तंग आकर कांशीराम अवासीय की रहने वाली मृतक नौकरानी भागने के फिराक में थी. बावजूद इसके उसने मौत को गले लगा लिया, एसपी ने कहा की पूछताछ में बरामद नाबालिग नौकरानी ने और भी कई बड़े गंभीर आरोप लगाये हैं.
सपा विधायक जाहिद बेग और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
सपा विधायक जाहिद के यहां घरेलू नाबालिग नौकरानी मृतक को 1 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता था. वहीं बगैर वेतन एक अन्य नाबालिग घरेलू नौकरानी से काम कराने के मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह की तहरीर पर भदोही कोतवाली पुलिस ने भदोही शहर के मलिकाना निवासी सपा विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग पर धारा 143 (4), 143 (5), किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा उन्यासी व बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम, 1976 की धारा 4 व 16 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
सपा विधायक के घर नाबालिग घरेलू नौकरानी की हुई थी मौत
बता दें कि भदोही विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक नाबालिग घरेलू नौकरानी की जहां मौत हुई है. वहीं एक अन्य नाबालिग घरेलू नौकरानी को पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन और जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर बरामद किया था. घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद मामला बढ़ता देख आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया है.