Lok Sabha Election 2024 News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव रणनीति बनाने में जुट गए हैं. माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया के गढ़ में सेंधमारी करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले एक सटीक दांव चला है. 


अखिलेश यादव ने राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा उम्मीदवार गुलशन यादव का बड़ा प्रमोशन किया है. सपा ने गुलशन यादव को प्रतापगढ़ जिले का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही अब्दुल कादिर जिलानी को प्रतापगढ़ का सपा जिला महासचिव नामित किया है. सपा की तरफ से लेटर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी गई है. कभी रघुराज प्रताप सिंह के करीबी रहे गुलशन यादव को मिली जिम्मेदारी सपा के लिए लोकसभा चुनाव में कितनी फायदेमंद होगी यह तो समय पर ही पता चलेगा. हालांकि गुलशन यादव को सपा ने प्रतापगढ़ जिले का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाकर एक बड़ा दांव चला है.


गुलशन यादव ने साल 2022 में राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वह इन चुनावों में जीत नहीं पाए थे. इसके अलावा गुलशन यादव की पत्नी ने भी हाल ही में राजा भैया के गढ़ में निकाय चुनाव में ताल ठोंकी थी. इस चुनाव में उन्होंने जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार को टक्कर भी दी. साल 2022 में प्रतापगढ़ की सात विधानसभा चुनावों पर हुए चुनाव में सपा को दो सीटों पट्टी विधानसभा और रानीगंज विधानसभा में जीत मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस ने यूपी निकाय चुनाव में रामपुर खास में जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी ने प्रतापगढ़ विधानसभा में तो उसके सहयोगी दल अपना दल (एस) ने  विश्वनाथगंज में जीत दर्ज की. इसके अलावा बाबागंज और कुंडा में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) की जीत हुई.


बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव थे जिन्हें हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. छविनाथ यादव संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस ने इस मामले में उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया था.


Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी में राजनीतिक नल से सियासी जमीन सींच रहे जयंत चौधरी, लोकसभा चुनाव के लिए बनाई ये खास रणनीति