UP Politics: कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार को सिद्धारमैया (Siddaramaiah) मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद हो रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) के तमाम विरोधी पार्टियों को बुलाया है. सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भी इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया था. लेकिन सपा प्रमुख कर्नाटक नहीं जा रहे हैं.


दरअसल, सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख के कर्नाटक जाने के पहले से कोई प्लान नहीं था. अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर और बलिया के दौरे पर जाने वाले थे. हालांकि बाद में ये दोनों जिलों के दौरों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी के निधन की वजह से ये कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. ताई का निधन होने की वजह से सपा प्रमुख ने शनिवार को सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया है.


Etawah: अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी का निधन, सपा प्रमुख भी अंतिम संस्कार में होंगे शामिल


पूरे परिवार के साथ जा रहे सैफई
समद्रा देवी के निधन के बाद अखिलेश यादव पूरे परिवार समेत सैफई जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वहीं समद्र देवी के निधन पर सपा ने शोक जताते हुए लिखा, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की ताई जी एवं पूर्व सांसद श्री तेज प्रताप सिंह यादव जी की दादीजी श्रीमती समंद्रा देवी जी का देहावसान, अत्यंत दुखद. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. भावभीनी श्रद्धांजलि. ॐ शांति."


बता दें कि समद्रा देवी का निधन 84 साल की उम्र में शनिवार को सुबह तीन बजे हुआ है. वो बीते लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. समद्रा देवी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की दादी थीं. उनका अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे के करीब किया जाएगा.