Akhilesh Yadav on Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र व राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा प्रहार करते हुए सोमवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को हरा देगी. उन्होंने बीजेपी पर 'नफरत की राजनीति' करने का आरोप लगाया और उसे बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''बीजेपी ने अमीर को (और) अमीर बनाकर आम जनता को गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी और महंगाई के साथ नफ़रत की राजनीति दी है.'' उन्होंने कहा, ''बीजेपी के शासनकाल में देश आर्थिक, सामाजिक, मानसिक और राजनीतिक रूप से सालों पीछे चला गया है.'' यादव ने दावा किया कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी की हार होगी. उन्होंने ट्वीट किया, ''2024 के चुनाव में जनता बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट हरा देगी, दिल्ली से हटा देगी.''
इससे पहले अपनी बात को बल देने के लिए अखिलेश यादव ने मैनपुरी लोकसभा और मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हालिया हार का जिक्र किया था.
यूपी में बीजेपी का है मजबूत जनाधार
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी का 64 और सहयोगी अपना दल (एस) का दो सीट पर कब्जा है जबकि 10 सीट बहुजन समाज पार्टी, तीन सीट समाजवादी पार्टी और एक सीट कांग्रेस के पास है.
UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह के मामले में क्यों खामोश हैं अखिलेश और चाचा शिवपाल यादव, क्या है वजह?
बता दें कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में यूपी से 71 सीटें जीती थीं और 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद पार्टी ने 64 सीटों के साथ विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था. 2019 में, 16 सीटें ऐसी थीं, जिन्हें बीजेपी राज्य में जीतने में विफल रही. इनमें से बीजेपी ने जून में हुए लोकसभा उपचुनाव में दो में जीत हासिल की है.