Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुटता के साथ तैयारी तेज कर दी है. हालांकि बीते कुछ दिनों से बीजेपी के खिलाफ यूपी में सपा गठबंधन को बड़ा करने की प्लानिंग की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक बयान ने बीजेपी के विरोधियों को आईना दिखा दिया है. 


लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के मुद्दे पर फिर एक बार बयान बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "2024 में भाजपा का सफाया होगा. आज जो गठबंधन दल समाजवादी पार्टी के साथ हैं, हम उनके साथ ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बीजेपी के लोग कहते हैं कि अब केवल 4 परसेंट है बेरोजगारी दर, इसका मतलब यह है कि 100 में केवल 4 लोग बेरोजगार हैं. जितने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है आप कल्पना नहीं कर सकते."



Atiq Ahmed News: 'मिट्टी में मिला करियर', बटी BSP! अतीक अहमद के लिए कई रास्ते बंद, अब यहां भी नहीं होगी एंट्री


कांग्रेस को संदेश
सपा प्रमुख ने कहा, "क्षेत्रीय दल अपनी जगह बहुत मजबूत हैं, बहुत सारे क्षेत्रीय दल ऐसे भी हैं जो सत्ता में हैं. इसलिए कांग्रेस को बीजेपी से लड़ने के लिए क्षेत्रीय दलों की मदद करनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता छीन ली गई, मैं याद दिलाना चाहता हूं कि सबसे पहले यदि किसी की सदस्यता छीनी गई तो वह आदरणीय आजम खान साहब की छीनी गई." उन्होंने ये बयान कानपुर में दिया है.


उन्होंने प्रयागराज की घटना पर कहा, "आपको विचार इस बात का करना चाहिए कि जिस सरकार ने सिक्योरिटी दी हो और सरकार के दो गनरों की हत्या हो गई हो. आखिर सरकार की इंटेलिजेंस क्या कर रही थी? यह सरकार का फेलियर है. सरकार की जिम्मेदारी यह बनती थी कि हत्या और इस प्रकार का शूटआउट नहीं होता." दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर के दौरे पर थे. अखिलेश यादव ने कानपुर में राष्ट्रवादी खटिक विकास समिति के "रजत जयन्ती समारोह" में शिरकत की.