Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथित फोन हैक के मामले को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. जासूसी की जा रही है, ये बड़े दुख की बात है. हमारा मोबाइल सर्विलांस पर लिया जा रहा है. सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. ये लोकतंत्र के लिए खतरा है.

  


पूर्व सीएम ने कहा कि आज सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है. मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है. दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं. जासूसी किस लिए? इसकी जांच होनी चाहिए. 


"जनता सरकार के खिलाफ इसलिए कर रहे जासूसी"


अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जनता सरकार के खिलाफ है इसलिए अब जासूसी की जा रही है. इससे पहले सपा नेता आईपी सिंह ने दावा किया था कि अखिलेश यादव को अपने एप्पल आई-फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, "स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं." 


कई विपक्षी नेताओं ने किया फोन हैक का दावा


उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है, माननीय सर्वोच्च न्यायालय को इसका संज्ञान लेकर तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करनी होगी. निजता हमारा मौलिक अधिकार है. अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. 


फोन से छेड़छाड़ के लगाए आरोप


टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, "स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें- 


भूतपूर्व पीएम Indira Gandhi की शहादत दिवस वरुण गांधी का बड़ा बयान, बीजेपी सांसद ने कहा- वो सही मायने में देश की मां