UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने पिता और सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह को याद किया है. उन्होंने कहा कि आज वो होते तो बहुत खुश होते. सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ. बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है. जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोग को खुश करके बनाई जाती है.'
उन्होंने कहा, 'अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं, अयोध्या की जनता का दुख दर्द अपने देखा होगा.उन्हें उनकी ज़मीन का पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया गया, उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी ज़मीन बाज़ार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुक़दमे लगाकर उनकी ज़मीन जबरन छीन ली. आप किसी पुण्य काम के लिए आप गरीबों उजाड़ रहे हैं इसीलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया.''
यूपी के सियासत की सबसे बड़ी खबर, अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा! अब फिर होगा चुनाव
आज नेता जी होते तो...
अखिलेश ने कहा कि खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा. विपक्ष की आवाज इस बार दबेगी नहीं. जनता के सामने कई अहम सवाल रखे गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल अग्निवीर नौकरियों का है. समाजवादी पार्टी अग्निवीर व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं कर सकती.' उन्होंने कहा कि पीडीए, एनडीए से जीता है. अगर आज नेता जी होते तो उन्हें बड़ी खुशी होती.
उन्होंने कहा, 'चुनाव अलग तरीके से होते हैं और सरकारें अलग तरीके से बनती हैं. सरकारें संख्या बल से बनती हैं. हम जिन सीटों पर जीत की उम्मीद कर रहे थे, वे सीटें नहीं जीत पाए, इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर ऐसा देखने को मिला कि प्रशासन ने जानबूझकर उम्मीदवारों को हरवाया. फर्रुखाबाद इसका एक उदाहरण है, वहां पूरा प्रशासन सरकार के लिए काम कर रहा था. इसलिए सरकार संख्या बल से बनेगी.'