हमारा काम लखनऊ की जनता देख चुकी है, हम इस पर वोट मांगेंगे: अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि हमारी पार्टी लखनऊ के काम पर ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां की जनता सपा का काम देख चुकी है और गठबंधन का भी काम देख चुकी है।
लखनऊ,एबीपी गंगा। लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूनम सिन्हा को मैदान में उतारा है। पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि लखनऊ की पहली सांसद एक महिला ही थीं, इसलिए हमने भी महिला को ही प्रत्याशी बनाने का फैसला किया। प्रेस वार्ता के दौरान उनकी पत्नी डिंपल यादव मौजूद रहीं। बीजेपी के खिलाफ पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा का भी उन्होंने औपचारिक स्वागत किया और सभी से परिचय कराया।
अखिलेश ने कहा कि हमारी पार्टी लखनऊ के काम पर ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां की जनता सपा का काम देख चुकी है और गठबंधन का भी काम देख चुकी है।
जयाप्रदा पर आजम खां द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश ने कहा कि सपा के लोग महिलाओं का आदर करते हैं। यूपी में हमारी सरकार में ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सबसे अच्छा काम हुआ। इस दौरान पत्रकारवार्ता में मौजूद अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज की प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जाने वाली है। पिछले पांच साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया।
मंगलवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। 18 अप्रैल को वह लखनऊ से उनका नामांकन करेंगी। पार्टी को उम्मीद है कि लखनऊ के करीब साढ़े तीन लाख मुस्लिम वोट, चार लाख कायस्थ और सवा लाख सिंधी मतदाता पूनम की जीत की राह आसान कर सकते हैं।