Akhilesh Yadav News: लखनऊ पीजीआई में पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में पीसी के दौरान भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका कोई जिम्मेदार है तो मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री ने अस्पताल को बजट क्यों नहीं दिया.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार जौनपुर के मेडिकल कॉलेज का बजट खा गई है. ये लोग डेंगू से लोगों को नहीं बचा पाए, सरकार पर्याप्त बजट खर्च नहीं कर सकी है. एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार नहीं बना पाई. इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा है. यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. बता दें कि, भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश की लखनऊ पीजीआई में मौत हो गई. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. इस मामले में यूपी सरकार ने जांच के आदेश जारी किए हैं.
सपा की पीडीए यात्रा
सपा चीफ आज से पीडीए यात्रा की भी शुरूआत कर रहे हैं. इस यात्रा को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था कि आज पीडीए साइकिल यात्रा है- अब सामाजिक न्याय होगा पक्का, जब घूमेगा बदलाव का चक्का. मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं. सपा में सबका ख़्याल रखा जाएगा. प्रताप, पीडी जोशी, निहाल अहमद, मुस्कीम, जितेंद्र, अल्ताफ हुसैन सपा में शामिल हुए हैं. ये यात्रा लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएगी.
आंध्र रेल हादसे पर सरकार को घेरा
आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रेनों का पलटना, दुर्घटनाग्रस्त होना, ये तमाम घटनाएं सरकार की पोल खोल रही हैं. वे (बीजेपी) कहते थे कि उनके पास ऐसी तकनीक है, जिससे कोई चीज सामने आएगी तो उन्हें पता चल जाएगा. ये कैसी तकनीक है जो इन्हें बचा नहीं पा रही है? कहीं न कहीं जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
लखनऊ स्टेडियम को लेकर बीजेपी पर निशाना
उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग स्टेडियम में तस्वीर क्लिक करवा रहे हैं. जिसने स्टेडियम बनवाया वो अगड़ा है, जो फोटो क्लिक करवा रहा है वो पिछड़ा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यही समस्या है. यादव का मतलब पिछड़ा है? क्या आप मैच देखने स्टेडियम नहीं गए? हम पिछड़े कैसे हैं?
अखिलेश यादव ने कहा कि कोई पिछड़ा ऐसा स्टेडियम नहीं बना सकता (लखनऊ इकाना स्टेडियम). जो (यादव) खुद को पिछड़ा समझता है उसे अपना नाम बदल लेना चाहिए. पीडीए में 'ए' का मतलब 'अगड़ा' (आगे) होता है. यही समस्या है कि हम स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि हम अगड़े हैं, भले ही हम हैं. स्टेडियम बनाने वाले अगड़ा हैं और उसमें तस्वीरें लेने वाले पिछड़े हैं. एक्सप्रेसवे बनाने वाले अगड़ा हैं. बीजेपी के पास कुछ दिखाने के लिए नहीं है.
ये भी पढ़ें-