UP Politics: 'सत्ता हासिल करने के लिए नफरत फैलाने में लगी रहती है बीजेपी', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर विध्वंस और विनाश की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. अखिलेश ने विकास योजना से लेकर अधिकारियों के तबादले पर बीजेपी को घेरा.
UP News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि उनकी पार्टी विकासपरक और रचनात्मक राजनीति करती है और हमारी प्राथमिकता में वंचित और उपेक्षित वर्ग है जिन्हें सम्मान और अधिकार नहीं मिल पाया है. अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि भगवा पार्टी विनाश और विध्वंस की राजनीति करती है और सत्ता हासिल करने के लिए नफरत फैलाने में लगी रहती है.
अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी का एजेंडा सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का रहा है. समाज में तनाव पैदा कर अपना राजनैतिक स्वार्थ साधना ही बीजेपी का लक्ष्य है, जबकि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और सामाजिक एकता के लिए प्रतिबद्ध है. बीजेपी सत्ता के लिए सरकार का दुरूपयोग करती है. समाजवादी सरकार में प्रगति का रास्ता प्रशस्त होता रहा है. बीजेपी सरकार ने विकास का झूठा भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह किया है.'
बुंदेलखंड एक्सप्रेस को लेकर यह बोले अखिलेश
बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा, ' विकास योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं. मंत्रियों और अधिकारियों में सरकारी बजट के बंदरबांट की होड़ लगी है. हाल ही में जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जोरशोर से किया गया. वह भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है. हुक्मरानों ने एक्सप्रेसवे के निर्माण में ऐसा खेल खेला कि घटिया निर्माण एक ही बारिश में धुल गया. प्रधानमंत्री जी द्वारा उद्घाटित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सड़कें कई जगह धंस गईं. डबल इंजन बीजेपी सरकार के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को जालौन के बाद औरैया में भी धंसा एक्सप्रेसवे प्रमाणित करता है'.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे टस से मस नहीं हुआ - अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि उनके कार्यकाल हुए काम को भी गिनाया. उन्होंने कहा, 'समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्य आज भी अपनी गुणवत्ता के कारण मजबूत बने हुए हैं. तत्कालीन सरकार में बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे आज तक टस-मस नहीं हुआ जबकि उस पर कई लड़ाकू विमान सहित सबसे बड़ा भारवाहक विमान हरक्यूलिस भी उतर चुका है. समाजवादी सरकार में गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए बेहतरीन सड़के बनाई गई थी. समाजवादी शासनकाल में गांवों में जो सड़के बनी थी उससे आगे बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया.'
Champawat: फेक आदेश दिखाकर बाल विकास विभाग में तैनात हुई महिला, बाद में ऐसे हुआ खुलासा
बीजेपी के पास नहीं है कोई विजन - अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि इस सरकार के पास तबादले के धंधे के अलावा कोई काम नहीं है. बीजेपी सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है. जनता की समस्याओं के निदान में शासन-प्रशासन की कोई रुचि नहीं है. उत्तर प्रदेश विकास के मानकों में कई कदम पीछे छूट रहा है. प्रदेश की बदहाली के लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें -