Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उत्तराखंड के जोशीमठ में एक बड़ी त्रासदी के बावजूद सरकार अभी भी नींद से नहीं जागी है. साथ ही उन्होंने मांग की कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, ‘‘इतनी बड़ी त्रासदी जोशीमठ में हुई है और सरकार अभी भी जागी नहीं है. जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करे. अगर सरकार अपर्याप्त मुआवजा देने जा रही है, तो वहां के स्थानीय लोग कैसे संतुष्ट होंगे?’’सपा नेता ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार के दावे करने वाली उत्तराखंड सरकार को ऐसे समय पर प्रभावित लोगों की भरपूर सहायता करनी चाहिए. 


सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर एनटीपीसी परियोजना की वजह से दरारें पड़ी हैं तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए और कच्चे पहाड़ पर किसी बड़ी परियोजना की शुरूआत नहीं करनी चाहिए. सोशल मीडिया को लेकर बीजेपी के साथ जारी वाकयुद्ध के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम बदल दी है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है, तो उन्होंने पुलिस को सामने खड़ा कर दिया. हमने जो भी शिकायतें दी हैं, उनमें से किसी पर भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, इसका मतलब यह है कि पुलिस को बीजेपी चला रही है.’’


बीआरएस की रैली में शामिल होंगे अखिलेश यादव


सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘यह उनकी (बीजेपी) रणनीति है कि किस जाति के व्यक्ति को किस प्रश्न को उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाए, यह उनकी जाति आधारित सोच है.’’ कश्मीर में कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला है और वह इस पर पार्टी के भीतर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी यात्रा का हिस्सा नहीं है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’’ सपा नेता ने यह भी कहा कि उन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा खम्मम में बीआरएस की रैली को संबोधित करने का निमंत्रण मिला है और वह इसमें शामिल होंगे.


UP News: 2024 चुनाव को लेकर मिशन मोड में मायावती, BSP का युवाओं के लिए बड़ा एलान, पार्टी को मिलेगी धार!