Road Safety: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सड़क सुरक्षा पर भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताते हुए सवाल खड़े किए हैं. सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा, '‘रोड सेफ़्टी’ मतलब ‘सड़क सुरक्षा’ कार्यक्रम में- 80% दुर्घटनाओं के मूल कारण में भ्रष्टाचार होता है.'


अखिलेश यादव ने आगे लिखा, 'अगर PWD में करप्शन ख़त्म हो जाए तो सड़के सही बनेंगे, चेतावनी चिन्ह सही होंगे. स्पीड ब्रेकर बनेंगे, गाड़ी बेक्रर नहीं. अगर RTO में करप्शन ख़त्म हो जाए तो सही गाड़ियां ही चलेंगी, अनफिट नहीं. सही में गाड़ी चलाना सीखे हुए लोगों को ही ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा.'


उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'अगर Traffic Police में करप्शन खत्म हो जाए तो वो चौराहों पर खड़े होकर नियमों का पालन करवाएंगे न कि कोने में छिपकर नियम तोड़ने का इंतजार करेंगे. अब तो GPAY पर किसी और नंबर पर पैसे से ले लेते हैं. भाजपा राज में डिजिटल इंडिया का ये अजब इस्तेमाल हो रहा है.'


राम गोपाल यादव की मोहन भागवत को सलाह, कहा- 'स्वयंसेवकों को बच्चे पैदा करने को कहें'


सड़क सुरक्षा के बहाने पर सरकार पर निशाना
सपा प्रमुख ने कहा, 'सबसे बड़ी बात ये है कि अगर टोल वसूली भाजपाइयों के जेब के गड्ढे न भरकर सही में सड़क के गड्ढे भरने और रखरखाव में काम आए और सत्ता में बैठे लोग अगर जरा भी ईमानदारी बरतते हुए  TECHONOLOGY का सही इस्तेमाल करें तो मीडिया को ROAD SAFETY पर कार्यक्रम नहीं करने पड़ेंगे.'


रोड सेफ्टी पर उन्होंने आगे लिखा, 'सच्चे मीडियावाले- संविधान सेफ्टी, लोकतंत्र सेफ्टी, सामाजिक न्याय सेफ्टी, जस्टिस सेफ्टी, समानता सेफ्टी और मीडिया सेफ्टी जैसे दूसरे विषयों पर भी कुछ ऐसे प्रोग्राम कर सकेंगे. ‘रोड सेफ़्टी’ के लिए टैफिक नियमो को बचपन से ही पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर, उनमें जीवन के मूल्य के लिए चेतना जगाकर, जनता को रचनात्मक तरीक़े से समझाकर ही सार्थक परिणाम निकाले जा सकते हैं.'