UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा हमीरपुर से जालौन की ओर बढ़ चली है. अखिलेश यादव ने इस दौरान एबीपी गंगा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने बीजेपी का समर्थन दिया. विधायक जिताए, सांसद जितवाए. लेकिन BJP ने यहां कि जनता के साथ विश्वासघात किया और उन्हें धोखा दिया है. बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी पर यह बात भी झूठी निकली.
अखिलेश यादव ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ गईं हैं. बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी सरकार ने विकास की कई योजनाएं चलाईं. किसान दो फसलें कैसे करें, सिंचाई की सुविधा कैसे बेहतर हो और यहां कारखाने लग सकें, इस पर सरकार काम करेगी. इसी बीच विजय रथ एक जगह रुका तो जनता अखिलेश से मिलने को बेकरार नजर आई. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये जनता वही है, जो बीजेपी को हटाएगी. अखिलेश यादव ने abp गंगा के कैमरे पर पब्लिक से पूछा, बीजेपी ने कुछ दिया तो जनता ने कहा कि कुछ नहीं. इसके बाद अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता इस बार बीजेपी को शून्य देने जा रही है. वहीं उन्होंने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल की रथ यात्रा पर कहा कि वो भी बीजेपी को हराने का काम कर रहे हैं.
किसानों की आय के जगह महंगाई बढ़ी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. बीजेपी सरकार द्वारा महंगाई बेतहाशा बढ़ा दी गई. अब तो पेट्रोल सौ के पार, गैस उज्ज्वला हो गई बुज्जवला. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी सरकार गरीबों को सस्ती बिजली देगी, फ्री सिंचाई देने का काम करेगी. बुंदेलखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी. क्योंकि यहां की जनता ने इनकी झोली भरी है. हमारी सरकार ने मंडियां बनाई, लेकिन मंडिया नहीं चलाई. भाजपा सरकार किसानों को कुचल देगी.
वहीं लखीमपुर हिंसा मामले पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश कि यह योगी सरकार मंत्री पर कभी कार्रवाई नहीं करेगी. ये सरकार अपराधियों के साथ खड़ी रहेगी. मानवाधिकारों का हनन योगी सरकार ने किया है.
अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के लिए विशेष पैकेज की बात की. बुंदेलखंड की कई योजनाओं को रोक दिया गया. समाजवादियों ने दो दूध प्लांट लगवा दिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई लिखाई के आधार पर सभी को रोजगार देगी.
यह भी पढ़ें-