Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता से अखिलेश यादव हुए गदगद, BJP पर जमकर बरसे
Shah Rukh Khan Pathaan: अखिलेश ने कहा, 'पठान' का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है और भाजपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब.
Akhilesh Yadav on Pathaan Film: बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण-स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. भारी विरोध के बाद भी यह फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव इससे पहले भी पठान फिल्म के समर्थन में बयान दे चुके हैं. आज अपने ट्वीट में सपा प्रमुख ने लिखा, 'पठान' का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है और भाजपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब.
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान की पठान ने मात्र 1 हफ्ते में 300 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. वहीं इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन इकट्ठा किया है.
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि ''फ़िल्म मनोरंजन का साधन है लेकिन भाजपा सरकार ने इसे सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है. सिनेमा के विषय को ही नहीं, सिनेमा जगत को भी भाजपा की 'डर और अविश्वास' फैलाने वाली नफ़रत की तलवार से दो फाड़ किया जा रहा है. सार्थक सिनेमा उम्मीद और बदलाव लाता रहा है पर भाजपा ये नहीं चाहती.''
मालूम हो कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड को लगातार बॉयकॉट का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से कई बड़े बजट की फिल्में भी सिनेमा में दर्शकों के लिए तरस गई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. कभी किसी फिल्म, कंटेट या किसी पुराने बयान को लेकर विवाद हो जाता है और फिर फिल्मों के बॉयकॉट के लिए सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की एक मुहिम छेड़ दी जाती है, इसकी वजह से बॉलीवुड का काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है.