ATS के ऑपरेशन पर बयान देने के बाद चौतरफा घिरे अखिलेश यादव, बीजेपी बोली- तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं
ATS के ऑपरेशन पर बयान देने के बाद अखिलेश यादव चौतरफा घिर गए हैं. बीजेपी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.
Akhilesh Yadav on Terrorists arrests in Lucknow: लखनऊ से संदिग्ध आतंकियों की गिरफ़्तारी पर राजनीति भी हो रही है. कल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गिरफ़्तारी को लेकर विवादित बयान दिया था. अखिलेश ने कहा था कि उन्हें यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है. जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है.
अखिलेश यादव ने जो सवाल यूपी पुलिस पर उठाए थे उस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने अखिलेश को घेरा है. वहीं बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि अखिलेश तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.
यूपी बीजेपी ने ट्वीट में लिखा कि, ''लखनऊ में एटीएस ने अलकायदा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. इस सफलता पर गर्व करने की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अपमानित किया है. अखिलेश जी बताएं कि उनके लिए देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है या तुष्टिकरण की राजनीति?''
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा है कि ''अखिलेश यादव को पहले वैक्सीन पर शक था, अब कह रहे हैं कि आतंकियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं कर सकते. जब इन्हें किसी पर विश्वास ही नहीं है- ना प्रदेश की जनता पर, ना प्रशासन पर तो मुख्यमंत्री क्यों बनना चाह रहे हैं? घर बैठें.''
यह भी पढ़ें-
लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों से बड़ा खुलासा, बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का किया था इस्तेमाल
Uttarakhand: केजरीवाल के मुफ्त बिजली के वादे पर बीजेपी ने उठाया सवाल, कहा- यहां भी झूठ बोल रहे हैं