UP Roadways Bus Fare: यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ने की अखिलेश यादव ने बताई अनोखी वजह, BJP पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने कहा, ''बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर क्या बीजेपी सरकार 'इन्वेस्टर्स समिट' का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है क्योंकि उन्हें मालूम है, न अब तक पिछला निवेश आया है और न अगला आएगा.''
UP Roadways bus fares hiked: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया करीब 24 प्रतिशत बढ़ाये जाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार 'इन्वेस्टर्स समिट' का खर्च जनता से वसूलना चाहती है.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ''बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर क्या उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार 'इन्वेस्टर्स समिट' का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है क्योंकि उन्हें मालूम है, न अब तक पिछला निवेश आया है और न अगला आएगा. अमीरों की पोषक बीजेपी ने महंगाई को गरीब और आम जनता की नियति बना दिया है. बीजेपी के हटने से ही महंगाई हटेगी.''
बसों के किराए में प्रति किलोमीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरअीसी) ने सोमवार को सामान्य बसों के किराए में प्रति किलोमीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की है. यूपी सरकार 10 से 12 फरवरी तक राजधानी लखनऊ में 'इन्वेस्टर्स समिट' का आयोजन कर रही हैं. राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की. वेंकटेश्वर लू की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों के किराये की अधिकतम दरें प्रति यात्री एक रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से निर्धारित की गयी है.
यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के मुताबिक अब तक निगम की साधारण बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति यात्री एक रुपये पांच पैसे लिए जाते थे. इस हिसाब से साधारण बसों के किराये में प्रति किलोमीटर 25 पैसे की वृद्धि हुई है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. 'इन्वेस्टर्स समिट' को लेकर वो लगातार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने में लगे हुए हैं.