Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि निकाय चुनाव जल्द होगे. अखिलेश यादव ने कहा कि पहले इस सरकार ने अपने कुछ लोगों अधिकारियों मंत्रियों को खुश करने के लिए आरक्षण लागू किया. उम्मीद थी कि कहीं आरक्षण में भेदभाव नहीं होगा. मामला कोर्ट में है. उम्मीद है कि निकाय चुनाव जल्द होंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी की हार से अभी बीजेपी उभरी नहीं है, जो निकाय चुनाव से भाग रहा है वही (सरकार) चुनाव नहीं चाहती. नगर निगमों में इन्होंने कहीं काम नहीं किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि डेंगू वहीं फैला जहां बीजेपी के मेयर थे, लोगों का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार भाग रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी का मॉडल विकास का मॉडल था, यह एक उदहारण था विकास का. इसलिए जनता ने हमें वोट किया. पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों को चिंता है कि कहीं यूपी न हार जाएं.
रिवरफ्रंट को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात
वहीं रिवरफ्रंट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रिवरफ्रंट को लेकर के विचार कुछ और है. रिवरफ्रंट को जहां यह जांच के दायरे में लाते हैं वहीं जब डिफेंस एक्सपो हुआ एयरफोर्स और नेवी के सभी अधिकारियों को रिवरफ्रंट दिया गया था उस पर हेलीकॉप्टर उड़ थे रोइंग हुई थी. तमाम तरीके के जहाज चलाए गए थे. सिर्फ दिखावे के लिए उसको इतने दिन साफ सुथरा चलाया गया. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री खुद तैयार हो गए हैं कि वह भी इन्वेस्टमेंट लेने जा रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ है दिल्ली और यूपी की सरकार नाकाम रही है. इन्वेस्टमेंट लाने के लिए तभी इन्हें बार-बार जाना पड़ रहा है.