Kannuj News: नवाब सिंह मामले पर अखिलेश यादव की पार्टी ने किया नया खुलासा, कह दी ये बड़ी बात
UP News: कन्नौज के सपा नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज है. भाजपा ने जब सपा पर हमला किया तो पार्टी ने नवाब सिंह से किनारा कर लिया.
Kannuj Nawab Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज जिले की सदर कोतवाली इलाके में रहने वाले सपा नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं सपा नेता पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होते ही भाजपा नेता समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे है. वहीं अब समाजवादी पार्टी द्वारा दुष्कर्म आरोपी नवाब सिंह यादव से समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा कि नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी के प्रारंभिक व सक्रिय सदस्य भी नहीं है.
बता दें कि पीड़ित लड़की द्वारा डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से लड़की को बरामद किया था. बताया जा रहा है कि एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रात डेढ़ बजे करीब डायल 112 पर एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. शिकायत पर तत्काल कोतवाली व पी आर बी की टीम मौके पर पहुंची वहां लड़की बरामद हुई और आपत्ति जनक हालत में अभियुक्त नवाब सिंह यादव को हिरासत में लिया गया.
बीजेपी नेताओं ने सपा पर लगाए कई गंभीर आरोप
कन्नौज से पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि ये बहुत ही भयभीत घटना है, सपा नेता के द्वारा एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. अब हर बड़ा अपराधी समाजवादी बन गया है. यही पार्टी का मूल मंत्र बन गया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं बल्कि डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भी रहा है. सपा लड़के हैं लड़को से गलतियां हो जाती है कि नीति के तहत ऐसे अपराधों पर हमेशा पर्दा डालती रही.
ये भी पढ़ें: Lucknow Doctors Strike : लखनऊ में डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीजों पर पड़ रहा असर, प्रशासन से ये है मांग