लखनऊ: सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ''श्री अमर सिंह जी के स्नेह-सान्निध्य से वंचित होने पर भावपूर्ण संवेदना एवं श्रद्धांजलि''. आपको बता दें कि 64 वर्षीय राज्यसभा सांसद अमर सिंह का किडनी की बीमारी के चलते सिंगापुर में आज निधन हो गया. अखिलेश ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वे मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह के साथ हैं.
अमर सिंह का उत्तर प्रदेश की सियासत में तकरीबन दो दशकों का सफर रहा, वे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद खास थे. एक दौर था जब वे समाजवादी पार्टी के सबसे असरदार नेता थे, उनकी तूती बोलती थी लेकिन हाशिए पर भी डाले जाते रहे. लेकिन समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश के हाथों में जाने के बाद उन्हें सपा से किनारा करना पड़ा. इसके बाद वो धीरे धीरे पूरी तरह अलग-थलग पड़ गये.
अमर सिंह को कथित रूप से पारिवारिक विवाद के बाद समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था. कहा जाता है कि उनको पार्टी से निकाले जाने में आजम खान और अखिलेश यादव की भूमिका रही थी.
शिवपाल सिंह यादव ने दी श्रद्धांजलि
अमर सिंह के निधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि ''प्रिय मित्र श्री अमर सिंह जी के निधन की दुःखद खबर से निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं और बेहद मर्माहत हूं. उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.'' श्रद्धांजलि...
ये भी पढ़ें