Mulayam Singh Birthday: अखिलेश यादव ने सैफई में किया मुलायम सिंह के स्मारक का भूमि पूजन, परिवार के सदस्य रहे मौजूद
Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनके स्मारक का भूमि पूजन किया. इस मौके पर चाचा शिवपाल भी मौजूद रहे.
Mulayam Singh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जयंती पर आज 22 नवंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सैफई (Saifai) में उनके स्मारक का भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) और शिलान्यास किया. सैफई में इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. सपा अध्यक्ष परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी के समाधि स्थल पर पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ स्मारक के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया.
सपा संरक्षक की जयंती के अवसर पर उनके समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया और एक बड़ी सी तस्वीर भी लगाई गई है. अखिलेश यादव ने पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच स्मारक का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ चाचा शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव और चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के कई करीबी सदस्य मौजूद रहे.
अखिलेश यादव ने किया भूमि पूजन
अखिलेश यादव ने मंत्रोच्चारण के बीच स्मारक के लिए पहला फावड़ा चलाते हुए खुदाई की, इसके बाद चाचा राम गोपाल यादव ने फावड़ा चलाते हुए भूमि पूजन की प्रक्रिया की. इस अवसर पर देशभर से तमाम सपा कार्यकर्ता सैफई पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब पच्चीस हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है.
विश्वस्तरीय स्मारक का होगा निर्माण
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की याद में बनाया जाने वाला ये स्मारक विश्वस्तरीय होगा. ये स्मारक 8.3 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा. स्मारक की भव्यता बढ़ाने के लिए साढे चार एकड़ जमीन में सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण होगा. इस स्मारक को बनवाने में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी. अखिलेश यादव ने पिछले दिनो पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही इस स्मारक को बनाने की घोषणा की थी. इस स्मारक में नेताजी के जीवन की सादगी और लोक कलाओं की झलक देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले नए राजनीतिक दल की एंट्री, योगी के करीबी ने बढ़ाई BJP की टेंशन