Prayagraj News: अखिलेश यादव की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, इस मामले में दर्ज हुई थी FIR
Allahabad High Court: अखिलेश यादव के साथ ही आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इन नेताओं पर आरोप था कि कोरोना के कारण लगी रोक के बावजूद इन्होंने रात में कार्यक्रम किया था.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. ग्रेटर नोएडा में पिछले साल दर्ज हुई एफआईआर के मामले में सुनवाई होनी है. अखिलेश यादव की अर्जी में पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट को चुनौती दी गई है. याचिका में चार्जशीट को रद्द कर केस की प्रोसिडिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है. अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.
चार्जशीट पर ग्रेटर नोएडा की कोर्ट ने अब संज्ञान लिया है. जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी. अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ये एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर में अखिलेश यादव के साथ ही आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत 14 लोगों को नामजद किया गया था. बड़ी संख्या में अज्ञात समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था.
कोविड के कारण लगी थी रोक
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर आरोप था कि उन्होंने 3 फरवरी 2022 को रात के समय समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए जुलूस निकाला था. कोविड की वजह से उस वक्त रात 10 बजे के बाद किसी तरह के आयोजन पर रोक लगी हुई थी. इस दौरान शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया था. गौतम बुद्ध नगर के दादरी थाने में अगले दिन एफआईआर दर्ज हुई थी.
अखिलेश यादव पर लगा था ये आरोप
ये एफआईआर आदर्श आचार संहिता और कोविड महामारी के उल्लंघन के आरोप में दर्ज की गई थी. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के साथ ही महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-