UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव बाद पद से हटाए जाने के दावे पर पहली प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संग प्रेस वार्ता के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अखिलेश ने बड़ा दावा किया. उन्होंने लिखा- BJP अपनों के ही ख़िलाफ़ साज़िश रचकर किसी का रास्ता साफ़ करने के लिए काम कर रही है, न कि देश के भले के लिए, इसीलिए BJP को चुनाव में हराकर हटाना है. सपा प्रमुख ने लिखा- BJP उप्र की अपनी ही सरकार का मुख्यमंत्री बदलने का षड्यंत्र कर रही है. भाजपाई किसी के सगे नहीं हैं, इसीलिए BJP को चुनाव में हराकर हटाना है.
एक्स पर अखिलेश ने लिखा- इंडिया गठबंधन की संयुक्त पुकार मिलकर BJP को करना है बाहर आज लखनऊ में ‘आप व सपा’ के राष्ट्रीय नेतृत्व की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में इस बात पर फिर से जोर दिया गया कि संविधान बचाकर ही आरक्षण बचाया जा सकता है, इसीलिए संविधान विरोधी BJP को चुनाव में हराकर हटाना है. अखिलेश ने लिखा कि जब BJP कहती है कि हमारी 400 पार सीटें आएंगी तो उनका मतलब होता है, कुल 543 सीटों में से जो सीटें 400 के पार मतलब 143 सीट हैं, हम उतनी जीत सकते हैं.
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर अखिलेश का रिएक्शन मायावती को नहीं आया रास! कर दी बहुत बड़ी मांग
जनता 140 सीट के लिए तरसा देगी...
सपा प्रमुख ने लिखा- BJP की केवल दिल्ली, पंजाब और यूपी में ही कुल मिलाकर 99 सीट जा रही हैं. ‘99’ का ये आँकड़ा ‘डबल इंजन को डबल नाइन’ का झटका देने वाला है. BJP निन्यानवे के इस चुनावी फेर में फँस कर बुरी तरह हार रही है. पूरे देश की 140 करोड़ जनता, BJP को 140 सीटों के लिए तरसा देगी.
उन्होंने लिखा- 4 जून के बाद BJP झूठ का विश्वविद्यालय नहीं, झूठ का ‘ब्रह्मांड विद्यालय’ खोलेगी. उनके पास चांसलर पहले से है, और डीन भी, बस यही काम है जिसमें BJP सफल हो सकती है.
अखिलेश ने लिखा कि BJP झूठे मुक़दमे लगाने वालों की गैंग है. BJP परिवार और समाज बाँटनेवाला गिरोह है. इसीलिए जन विरोधी विघटनकारी BJP को चुनाव में हराकर हटाना है. चार चरणों के बाद BJPई चारों खाने चित्त हो गये हैं. बाक़ी तीन चरणों में इनका सफ़ाया हो जाएगा. महंगाई-बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से जनता को दुख-दर्द देनवाली BJP को हटाना है.