सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक बयान के बाद यूपी की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है. मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की तारीफ कर अखिलेश यादव बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. अखिलेश के बयान को बीजेपी ने एक मौके की तरह लपका और सपा अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तक सभी नेता अखिलेश पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं. चलिए आपको समझाते हैं कि जिन्ना विवाद है क्या जिस पर सियासी बवाल हो रहा है.


अखिलेश के बयान से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, हरदोई में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जिन्ना का गुणगान किया था. अखिलेश ने जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से कर दी थी. अखिलेश ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. अखिलेश ने आगे कहा कि उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे. 


अखिलेश का ये बयान बीजेपी नेताओं को रास नहीं आया. बीजेपी नेता अब अखिलाश यादव से माफी की मांग कर रहे हैं.


योगी ने बयान को बताया शर्मनाक
सीएम योगी ने अखिलेश यादव के बयान को शर्मनाक बताया है. अखिलेश ने कहा कि पिछली सरकार में बैठे लोग समाज को बांटने में लगे रहते थे. उनकी विभाजन की प्रवृति अभी तक नहीं गई है. योगी ने कहा कि अखिलेश यादव इस राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से कर रहे थे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान अत्यंत शर्मनाक है. सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी हैं. योगी ने ये भी कहा कि सपा प्रमुख को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. सरदार वल्लभ भाई पटेल के इस अपमान को देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता.


योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश से माफी मांगने की मांग की है. डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा, "अखिलेश अली जिन्ना को देश से माफी मांगनी चाहिए. अखिलेश ने भारत रत्न सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से कर हिंदुओं का अपमान किया है."


"जिन्ना का गुणगान क्यों कर रहे हैं"
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को ट्वीट किया कि सरदार पटेल की जयंती पर अखिलेश यादव मोहम्‍मद अली जिन्ना का गुणगान क्यों कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "जिन्ना के प्रति इतना प्यार देख कर तो ऐसा लग रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक-दो फुलझड़ी आपने भी जला ली होगी."






कैबिनेट मंत्री का तंज
वही यूपी सरकार में मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने अखिलेश पर तंज कसा. उन्होंने अखिलेश यादव का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया. "सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी इनको अपने आदर्श 'जिन्‍ना' याद आ ही गए."







ये भी पढ़ें:


Akhilesh Jinnah Comment: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव


UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव