Lok Sabha Election: यूपी निकाय चुनाव के बाद 'मिशन 2024' की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव, बूथ स्तर पर सपा होगी मजबूत?
Samajwadi Party Meeting: सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने बसपा के दलित और अल्पसंख्यक गठजोड़ की रणनीति पर कहा की सपा सभी जाति धर्म की पार्टी है, यह दलित, पिछड़े, गरीब-किसान छोटे कारोबारियों की पार्टी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 29 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में निकाय चुनाव के नतीजों के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. यूपी सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बातचीत की जाएगी. नरेश उत्तम पटेल ने कहा पूरे प्रदेश के सपा संगठन, कार्यकर्ताओं, सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी आई है कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में सपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं.
इसके साथ ही नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी ने सबसे कम सीटें पाई हैं. इसी से बीजेपी परेशान है कि उनका जनाधार जा रहा है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. इस प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट है इन बातों को लेकर नगरीय निकाय के चुनाव में जनता ने सपा का साथ दिया. बसपा की बूथ कमेटियों में 50 फीसदी युवाओं को शामिल करने पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी है, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी युवा हैं. हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि सपा को कभी बूढ़ा नहीं होने देंगे, सही समय पर सही निर्णय लेकर सपा की कमान युवाओं को सौंपी गई है. उनके संघर्ष के बदौलत आज सपा सबसे बड़े जनाधार की पार्टी है, लेकिन बीजेपी गुमराह करके, झूठ बोल कर अपने फर्जी आंकड़े पेश कर कहती कि वह आगे हैं.
लखनऊ में हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स पर दी प्रतिक्रिया
वहीं बसपा के दलित और अल्पसंख्यक गठजोड़ की रणनीति पर कहा की समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म की पार्टी है, यह दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर, छोटे कारोबारियों की पार्टी है, सब को लेकर सपा चलती है. इसीलिए सपा की प्रासंगिकता लगातार बढ़ती जा रही है, अखिलेश यादव का जनाधार बढ़ता जा रहा है. लखनऊ नगर निगम में हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स बढ़ाए जाने की तैयारी पर कहा को यह बहुत दिनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन बीजेपी ने चुनाव की वजह से रोक रखा था. जितने भी नगर निगम हैं वहां पहले भी इस तरीके की बात आई थी कि बीजेपी बहुत ज्यादा टैक्स लगाने जा रही है. लोगों को जब इसकी सुगबुगाहट लगी तो विरोध हुआ, इसलिए चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने रोक दिया था, लेकिन अब जो यह करने जा रहे हैं उससे जनता को परेशानी होगी.
मदरसों पर कार्रवाई को लेकर दिया बयान
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा जनता की बात करती है और जनता विरोध कर रही, इनके टैक्स के बोझ से हर कोई परेशान है. उनकी आमदनी तो नहीं बढ़ रही लेकिन वह परेशान हैं. जब भारी-भरकम हाउस टैक्स लगाएंगे तो आदमी कहां से देगा. वहीं पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी के केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने वाले बयान पर बोलने से बचे नरेश उत्तम पटेल ने कहा यह उनका व्यक्तिगत बयान है उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. प्रदेश में विदेशी फंडिंग से चल रहे मदरसों पर कार्रवाई को लेकर कहा की "खाता ना बही, बीजेपी जो कहे वही सही" जो मनमानी वह करा दो, बता दो बीजेपी का जो तरीका है वह सामाजिक समरसता को बिगाड़ रहा है.
UP News: 'देश में बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या', बीजेपी नेता संगीत सोम ने युवाओं से की ये खास अपील