UP News: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ समाजवादी पार्टी और सहयोगी दल सुभासपा की बैठक में ओम प्रकाश राजभर को नहीं बुलाया गया. ओपी राजभर ने एबीपी गंगा को फोन पर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें अखिलेश यादव या सपा की तरफ से कोई न्योता नहीं मिला. बता दें कि कई दिनों से ओपी राजभर लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं.
ओपी राजभर ने फोन पर कही ये बड़ी बात
ओपी राजभर ने फोन पर कहा शायद उन्हें (अखिलेश यादव) अब हमारी जरुरत नहीं है. बड़ी बात ये है कि इस बैठक में जयंत चौधरी को बुलाया गया लेकिन ओपी राजभर को नहीं बुलाया गया है. ओपी राजभर लगातार सपा प्रमुख पर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव को एसी कमरे से बाहर निकलना चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशवंत सिन्हा ने कही ये बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशवंत सिन्हा ने कहा, 'आज देश को चुप रहने वाले राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है. आज बोलने वाले राष्ट्रपति की जरूरत है. ये शहर अटल जी का रहा है उन्होंने इसे अपने निर्वाचन क्षेत्र के तौर पर चुना था, और मुझे कई बार अफ़सोस होता है कि अटल जी की पार्टी आज किस तरह की हो गयी है। इस बार का राष्ट्रपति चुनाव असाधारण परिस्थिति में हो रहा है, आज संविधान की अवहेलना की जा रही है.' वहीं, अखिलेश यादव ने कहा- आज देश के जो हालात हैं ऐसे में यशवंत जी से अच्छा उम्मीदवार नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें-