योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव बोले- BJP के दो पलड़े, एक PDA के खिलाफ, दूसरा भ्रष्टाचार
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा संभल पर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद प्रेस वार्ता की और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संभल में सपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अखिलेश ने सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संभल में प्रशासन की गोली से लोग मारे गए हैं. बीजेपी, दरारवादी पार्टी है. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के दो पलड़े हैं. एक पीडीए के खिलाफ अन्याय, दूसरा भ्रष्टाचार. उन्होंने कहा कि इन दोनों में एक पलड़ा ऊपर हो जाता है ,कभी दूसरा.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमलोग चाहते थे सब से पहले संभल सपा का डेलिगेशन जाए सरकार ने पाबंदी लगा दी ,संभल नहीं जाने दिया. दूसरी बार संभल जाने दिया गया सरकार क्या छुपाना चाहती थी. सरकार ने निर्दोष लोगों पर पर झूठे मुदकमे कराये.
स्वास्थ्य विभाग इतना कभी बर्बाद नहीं हुआ होगा- अखिलेश
सपा चीफ ने आरोप लगाया कि पुलिस से प्राशन के द्वारा ये घटना सरकार ने कराई है. ये दंगा नहीं है ,जो जान गई है ,वो पुलिस के गोली से गई है. लोगों को बहुत पीटा ,शरीर पर चोट के निशान हैं. कन्नौज सांसद ने कहा कि मीरापुर कुंदरकी में जो वोटों की लूट हुई उसको छुपाने के लिये भी संभल की घटना हुई. इस सरकार ने करप्शन की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. यहां हर विभाग में रेट तय है.
उन्होंने कहा कि पूरा स्वास्थ्य विभाग इतना कभी बर्बाद नहीं हुआ होगा. हमारी मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो. इसके अलावा अखिलेश ने दावा किया कि मेडिकल संस्थानों में एक ही इंस्टीट्यूशन से लोग नौकरी पा रहे हैं. हर मामले में भ्रष्टाचार हो रहा है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस में भी भ्रष्टाचार हो रहा है.