महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो
Maha Kumbh 2025: सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की जरूरतों और समस्याओं को नजर अंदाज करने की शिकायतें मिल रही हैं.
Akhilesh Yadav on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी में यूपी सरकार पूरी तरह से लगी हुई है. महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. सपा सांसद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह प्रबंधन को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ '2025' की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है. प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है.
ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है। प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा… pic.twitter.com/gONI5F25LW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2024
प्रयागराज के निवासियों के लिए हो वैकल्पिक व्यवस्था
पूर्व सीएम ने आगे लिखा-"प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की ज़रूरतों और समस्याओं को नजर अंदाज करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए. प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए. हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे."
खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे लिखा-"अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे."
'लूट के अड्डे बना दिए थाने और तहसील', यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ संजीव बालियान ने खोला मोर्चा