UP News: फ्रांसीसी अधिकारियों ने ‘मानव तस्करी’ के संदेह में पेरिस के पास एक हवाई अड्डे पर तीन दिन से रोका गया विमान सोमवार को उड़ान भर सकेगा. विमान में 303 यात्री सवार हैं जिनमें अधिकतर भारतीय हैं. रविवार को स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी. अब इसपर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है. 


अखिलेश यादव ने कहा, 'एक चिंतनीय प्रश्न ये है कि भाजपा के राज में लोग देश छोड़कर जाने को क्यों मजबूर हो रहे हैं. अभी अवैधानिक रूप से अमेरिका जाने के रास्ते में, जो 303 भारतीय फ़्रांस में पकड़े गए हैं, उनमें से 96 लोग अकेले गुजरात के हैं. अगर गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल है तो फिर वहाँ के लोग बाहर जाने के लिए क्यों मजबूर हो रहे हैं.'


उन्होंने कहा, 'ऐसी ख़बरों के आने से पूरी दुनिया में देश की छवि को दोहरा नुक़सान होता है, एक तो ये कि देश में रोज़गार नहीं है और दूसरा ये कि हमारे देश के लोगों को विकसित देश अपना वीज़ा नहीं देना चाहते. इन दोनों नकारात्मक हालातों के लिए भाजपा सरकार ही ज़िम्मेदार है.'



UP Politics: अखिलेश यादव और केशव मौर्य में जुबानी जंग, केशव प्रसाद मौर्य का जबरदस्त पलटवार, जानें- क्या कहा?


300 से अधिक यात्रियों को रोके जाने का मामला
दरअसल, फ्रांसीसी समाचार प्रसारण टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क ‘बीएफएम टीवी’ ने बताया कि विमान को जाने की अनुमति देने के बाद फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण 300 से अधिक यात्रियों को रोके जाने के मामले की सुनवाई रोक दी.


‘मानव तस्करी’ के संदेह में गुरुवार से पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए गए 303 यात्रियों से चार फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने रविवार को पूछताछ शुरू की. यह सुनवाई मानव तस्करी के संदेह पर पेरिस अभियोजक के कार्यालय द्वारा शुरू की गई जांच के हिस्से के रूप में की जा रही थी.


खबर में कहा गया कि विमान के सोमवार सुबह उड़ान भरने की उम्मीद है. इसके गंतव्य के बारे में जानकारी नहीं है. विमान भारत ले जाया सकता है, जहां के ज्यादातर यात्री रहने हैं, या निकारागुआ जा सकता, जो उसका मूल गंतव्य था या दुबई जहां से विमान ने उड़ान भरी थी.