UP Politics: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सदन में मेरठ में हुए दोहरे हत्याकांड़ का मामला गूंजा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की जीरो टालरेंस नीत‍ि को फेल बताया. अपने संबोधन के दौरान अख‍िलेश ने राज्य में कानून व्‍यवस्‍था, बदहाल ब‍िजली व्‍यवस्‍था और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. सूबे में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो बेडरूम में जाकर गोली मार रहे हैं.


योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीत‍ि पूरी तरह से फ्लॉप- अखिलेश
सपा के मुखिया अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि राज्य में योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीत‍ि पूरी तरह से फ्लॉप है. राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि सूबे में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है, बल्कि उनके हौंसले इतने बुलंद है कि वो घर में घुसकर बेडरूम में जाकर लोगों को गोली मार देते हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि मेरठ में अपराधि‍यों ने घर में घुसकर एक जैन दंपत्ति की बेडरूम में जाकर हत्‍या कर दी. उन्होंने कहा कि ये घटना कल की है. मेरठ की है जो द‍िल्‍ली से सटा हुआ है.


पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा-  स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर
वहीं दूसरी ओर मेरठ डबल मर्डर केस पर बोलते हुए स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मेरठ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो हत्यारियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि ये घटना दुखद है. हमारी कोशिश है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कराकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए.


15 अगस्त को लेकर सुरक्षा कड़ी-  स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर
इस दौरान 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में जो कार्यक्रम होने है इस संबंध में जो सावधानियां बरतनी है उसके निर्देश ज़िलाधिकारियों को दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेहतर सुरक्षा रहे इसकी तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के साथ कॉर्डिनेशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ढाबों और होटलों की चेकिंग कर रही है. 15 अगस्त पर्व के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इस संबंध में तैयारियां चल रही हैं. कुछ स्थानों पर एटीएस के कमांडो भी लगाए जाएंगे. सूबे में सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी की 238 कंपनियां तैनात की गई हैं. राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरे प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है.


ये भी पढ़ें:


Meerut Crime: मेरठ में कारोबारी दंपति की हत्या के लिए देखी गैंग्स ऑफ वासेपुर और असुर, पैसे के लिए लॉ स्टूडेंट ने किया ये काम