Akhilesh Yadav on Ramnavami Events: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) और रामनवमी (Ramnavami) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये मुहैया कराने का फैसला किया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत तो किया है लेकिन साथ ही कुछ सवाल और मांगें की हैं. सपा अध्यक्ष ने पूछा कि इतनी कम रकम से क्या होगा? उन्होंने त्योहारों पर गरीब परिवारों फ्री सिलेंडर (Fee Cylinder) देने की भी मांग की है.


अखिलेश यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लेते हुए सरकार से मांग किया, 'रामनवमी मनाने के लिए यूपी के जिलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिए जाने के प्रस्ताव का स्वागत है लेकिन इतनी कम रकम से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके. बीजेपी सरकार त्योहारों पर फ्री सिलेंडर दे और इसकी शुरुआत रामनवमी से हो.'



नवरात्रि और रामनवमी पर सरकार का यह है प्लान
22 मार्च से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ कराने का फैसला किया है. इसका आयोजन सरकारी स्तर पर होगा जिसके लिए जिलाधिकारियों को धनराशि आवंटित की जाएगी. जिलाधिकारियों से मंदिरों का ब्यौरा मांगा गया है ताकि वहां आयोजन कराए जा सकें. साथ ही डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने इसके लिए राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.  सरकार की ओऱ से कहा गया है कि इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की भागीदारी विशेष रूप से होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Sonbhadra News: सोनभद्र में 17 साल के कृष केसरी की इलाज के दौरान मौत, होली पर आधा दर्जन दबंगों ने की थी पिटाई