UP News: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नेताओं की जनसभाओं को दौर जारी है. इसी बीच कुंदरकी में उपचुनाव से पहले यूपी पुलिस ने शहर में एसएसपी के निर्देश पक थाना प्रभारी कुन्दरकी द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव, कानून और शांति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत CAPF/पुलिस बल के साथ थाना कुंदरकी क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो उप्र का कुंदरकी है जहाँ विधानसभा का उपचुनाव है. दरअसल भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि उप्र की जनता का क़ानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है. इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही है. वैसे मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज्यादा लग रही है, जिससे सत्ताधारी ‘दल’ को चुनाव में ‘बल’ मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें. लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी."
पूर्व सीएम ने आगे लिखा-"इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वो वोटिंग कम करवाने की इस साजिश को नाकाम करे. इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी. जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है. इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी खैर मनाएं."
कुंदरकी सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. कुंदरकी विधानसभा सीट पर सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर दिखाई दे रही है. सपा ने यहां से हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया और बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर पर दांव लगाया है. जियाउर्रहमान बर्क के संभल से सांसद बनने के बाद कुंदरकी सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
कुंदरकी उपचुनाव में बदलने वाला है समीकरण? आजम खान की पत्नी से होगी चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात