UP Politics: अखिलेश यादव ने ईडी को बताया 'एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी', कहा- 'इस परीक्षा से गुजरना ही होगा'
UP Politics News: उत्तर प्रदेश पूर्व सीएम अखिलेश यादव प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि बीजेपी, कांग्रेस के ही रास्ते पर चल रही है.
Akhilesh Yadav Gujarat Visit: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे. श्रीकृष्ण और गांधी जी की धरती से उन्होंने केंद्र और यूपी की सरकार पर तीखे हमले किए. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सत्य के मार्ग को भूल गई है और अहिंसा का रास्ता बुलडोजर ने ले लिया है.
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवार और रिश्तेदारों के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. जिनपर कार्रवाई की गई है उनमें सपा नेता जितेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है जो लालू के समधी भी हैं. ईडी की इस कार्रवाई से अखिलेश यादव खासे नाराज हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर पत्रकारों से कहा, 'ईडी है एग्जामिनेशन डेमोक्रेसी, आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा. इस देश में जो परंपरा कांग्रेस ने शुरू की थी उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है. बीजेपी कुछ अलग नहीं कर रह रही है. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे मारना, बीजेपी कोई नया काम नहीं कर रही है. उनसका वही हश्र होगा जो आज कांग्रेस का हुआ है. उनका नाम लेने वाले कोई नही्ं होगा.'
बुलडोजर ने लिया अहिंसा का स्थान - अखिलेश
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से आगे कहा, 'गांधी जी ने गुजरात में जन्म लिया लेकिन लोग उन्हें यमुना के किनारे याद करते हैं, वहां जाकर संकल्प लेते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना किनारे जन्म लिया लेकिन आखिरी सांस गुजरात में ली थी. यह रिश्ता है यूपी के लोगों और यमुना का है. सत्य और अहिंसा का नारा गांधी ने दिया. उस रास्ते पर भारत चला और भारत को आजादी मिली. आजादी के बाद आगे राजनीतिक लोगों ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का रास्ता अपनाया. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई और खासकर यूपी में सरकार आई, यह सत्य भूल चुकी है. अहिंसा का रास्ता बुलडोजर ने ले लिया है.'
ये भी पढ़ें -
UP News: सऊदी में रमजान पर नहीं बजेगा लाउडस्पीकर, बरेली में शुरू होने लगा विरोध, मौलाना ने उठाए सवाल