Deoria Murder Case: देवरिया पहुंचे अखिलेश यादव ने नरसंहार के मंजर को नजदीक से देखा, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Deoria Murder Case News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे हैं. अखिलेश यहां प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हैं.
Akhilesh Yadav Visit Deoria: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे हैं. जहां वो देवरिया हत्याकांड में मारे गए प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हैं. जहां वो दोनों परिवारों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना देंगे. अखिलेश यादव के साथ सपा के दस और करीबी नेता भी यहां पहुंचे हैं.
देवरिया पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरसंहार में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्ध सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह घर के अंदर पहुंचे और वहां बिखरे सामान आदि को देखकर हैरान रह गए. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ने पूरे घटना स्थल का मुआयना भी किया.
देवरिया हत्याकांड के बाद इस इलाके में काफी तनाव है. जिसे देखते हुए यहां पर धारा 144 लागू है. इस हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, दोनों परिवारों में दस बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
बता दें कि देवरिया में बीते दिनों हुई छह हत्याओं के बाद सियासत जारी है. सत्यप्रकाश दुबे की श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी विधायक ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने की बात की है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले पर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी है.
क्या था पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के फतेहपुर गांव के लहड़ा टोला में 2 अक्टूबर को नरसंहार में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस निर्मम हत्या में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण दुबे के अलावा सलोनी, नंदिनी और गांधी शामिल थे. इस घटना से संबंधित ही इस गांव में ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की भी हत्या हुई थी, इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था.