Akhilesh Yadav News: महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद देश की सियासत गरमा गई है. जहां एक तरफ विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को टक्कर देने की विपक्ष की रणनीति को भी जोरदार झटका लगता दिख रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) से मिलने हैदराबाद पहुंचे हैं. माना जा रहा कि दोनों नेता आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करीब साढ़े बारह बजे हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां केसीआर के समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोपहर को प्रगति भवन में वो तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ भोजन करेंगे, इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी. सपा अध्यक्ष से जब इस केसीआर से मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मुलाकात है. हम लोग बात करेंगे. मुलाकात के बाद ही वो कुछ कह पाएंगे. हालांकि उन्होंने एक बार फिर से विपक्षी दलों के एकजुट होने का दावा किया.
केसीआर से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मुलाकात को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक है कि हम सबको मिलकर भाजपा को हटाना है. दरअसल महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी में हुई टूट के बाद बीजेपी के एक मंत्री ने दावा किया है कि केसीआर की पार्टी बीआरएस और आरजेडी के कई नेता भी बीजेपी के संपर्क में हैं. ऐसे में ये मुलाकात और भी अहम हो जाती है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव लगातार बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसे लेकर वो कई बड़े विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष की केसीआर के साथ इस मुलाकात को भी विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद के तौर पर ही देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Kedaranth: केदारनाथ मंदिर परिसर में लड़की ने किया प्रेमी को प्रपोज, घुटनों पर बैठकर पहनाई अंगूठी, वीडियो वायरल