Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में जय प्रकाश नारायण की जयन्ती को लेकर एक बार से यूपी की सियासत गर्मा रही है. पुलिस प्रशासन ने लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी के गेट पर ऊंची टीन की दीवार लगवा दी है. जिसके बाद देर रात सपा अध्यक्ष अचानक मौके पर पहुंच गए जिसके बाद हड़कंप मच गया. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यहाँ टीन क्यों लगाई गई. सरकार क्या छुपाना चाहती है. 


जेपीएनआईसी में आज 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण के जन्मदिन पर सपा अध्यक्ष का कार्यक्रम होना है. इसे पहले जिस तरह गेट पर टीन का शेड लगाया गया है उसे लेकर सपा योगी सरकार पर हमलवार हो गई है. अखिलेश ने पूछा कि ये सरकार किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है. 



सपा अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है. हर साल यहां पर समाजवादी लोग इकट्ठा होते थे और महानायक जेपी का माल्यार्पण करते थे. ये समाजवादियों का म्यूज़ियम है. यहां उनकी प्रतिमा लगी हैं लेकिन अब सरकार ने यहां टीन की शेड लगवा दी है. अखिलेश ने सवाल उठाए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार JPNIC बेचने की तैयारी में हो हो, किसी को देना चाहते हो. सरकार टीन शेड लगाकर कुछ तो छुपाना चाहती है. 



पिछले साल भी सपा अध्यक्ष JPNIC के 8 फीट ऊंचे गेट को कूद कर माल्यार्पण के लिए गए थे. अखिलेश ने कहा कि जनता जेपी को श्रद्धांजलि न दे पाए इसलिए दीवार उठा दी गयी है. भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है. ये देश की आजादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है.


एलडीए ने दी सफाई
वहीं इस मामले पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर कल जेपीएनआईसी का दौरा करने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के बारे में एक पत्र जारी किया. जिसमें लिखा है कि जेपीएनआईसी एक निर्माणाधीन स्थल है जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली है और बारिश के कारण कई कीड़ों की संभावना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा है, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से मूर्ति की माला पहनना और जेपीएनआईसी जाना उनके लिए सुरक्षित और उचित नहीं है.


Kanpur: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर श्रम शक्ति एक्सप्रेस में छापेमारी, कब्जे में करोड़ों का माल