कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को अपनी राजनीतिक कर्म भूमि कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी संस्थापक सदस्य पूर्व विधायक स्वर्गीय कप्तान सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर तीखी टिप्पणी भी की. उन्होंने बीजेपी को झूठ का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बताया. इतना ही नहीं किसान, नौजवानों को रोजगार, बेरोजगारी के मुद्दों पर भी बीजेपी सरकार को घेरा.


मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, प्रदेश सरकार ने साढ़े 4 साल के विकास कार्य को बढ़-चढ़कर बताया. उन्होंने कहा कि कन्नौज जिले में किसानों के लिए बनाई गई आलू मंडी मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कैंसर इंस्टीट्यूट कार्डियोलॉजी पैरामेडिकल कॉलेज कॉउ मिल्क प्लांट सौ सय्या अस्पताल को सरकार अभी तक चालू नहीं कर पाई है और विकास की बात कर रहे है ये झूठे लोग है.


ब्लाक प्रमुख चुनाव में एबीपी गंगा रिपोर्टर नित्य मिश्रा की बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई के मामले पर कहा कि उनको बताया गया कि हमारा पत्रकार साथी लाल कपड़े पहने था इसलिए पीटा गया. ब्लाक प्रमुख चुनाव में पत्रकारों को ही नहीं महिलाओं को भी अपमानित किया गया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में जिस तरह से गंगा मैया में शव बहे उसने पूरे विश्व में शर्मसार किया है. सरकार कहती है कि कोरोना काल में बिना ऑक्सीजन के किसी की मौत नहीं हुई है. यह लोग बहुत झूठ बोलते हैं.


चुनाव में गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश
चुनाव में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वह छोटी पार्टियों से मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी में जो भी आना चाहे उसका स्वागत है. टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि पहले बीजेपी अपने विधायकों के टिकट काटेगी तब उसके बाद हम टिकटों का ऐलान करेंगे.


प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद की पिटाई पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने झूठा वादा किया था इसीलिए जनता ने उनको फूट दिया. अब गांव में विधायक और सांसद जाने से डर रहे हैं. कानपुर के व्यापारी की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि गोरखपुर में व्यापारी अपने साथियों के साथ गया था. वहां पुलिस वालों ने उसको इतना मारा कि उसकी मौत हो गई उसकी मौत की जिम्मेदार सरकार है.


उन्होंने जनसभा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि याद रखना इस चुनाव में हमें बूथ बूथ पर लड़ाई लड़नी है. अगर हम लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो हम कामयाब नहीं होंगे. बहुत साजिश होंगी बहुत षड्यंत्र रचे जाएंगे. तरह तरह की बातें होंगी. लेकिन याद रखना यह चुनाव हमारे और आपके भविष्य का है. हमारा आपका भविष्य इसी चुनाव से जुड़ा है. अगर भारतीय जनता पार्टी सोचती है कि वह बदलाव नहीं होने देंगे तो समाजवादियों ने कहा है कि हमें कितनी भी साइकिल चलानी होगी हम बदलाव करके दिखाएंगे. 


ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कन्नौज जिले में पत्रकार पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि सब पत्रकार साथी एक होकर बीजेपी को हटाएं. महंत गिरि की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है वह भी साधु संत है. उनकी सरकार में 22 नहीं 40 साधु संतों की हत्या हो चुकी है. तो आप कल्पना कीजिए प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है.


भगवान बुद्ध और महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने का वादा
अखिलेश यादव प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी क्षेत्रीय दलों को साथ में लेकर चुनाव लड़ेंगे. छिबरामऊ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को रखने पर हुए बवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि देखो बीजेपी की कितनी बड़ी चाल थी. बीजेपी को न भगवान बुद्ध की मूर्ति से मतलब है न महाराणा प्रताप की मूर्ति से मतलब है. उनको सिर्फ बटवारें से और केवल वोट मिल जाए इससे मतलब है. हम शाक्य समाज के लोगों से कहकर जा रहे हैं, अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम समाजवादी भगवान बुद्ध की मूर्ति लगवाने का काम करेंगे और महाराणा प्रताप जी की भी कहीं न कहीं प्रतिमा लगवाएंगे.


ये भी पढ़ें-
Bihar Politics: मंत्री बिजेंद्र यादव के बयान को CM नीतीश ने किया खारिज, कहा- करते रहेंगे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग


भारतीय सेना को मिलेंगे 25 स्वदेशी 'एएलएच-मार्क 3' हेलीकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय ने खरीद को दी मंजूरी