Pratapgarh News: सपा की रैली में बदला शादी का कार्यक्रम, अखिलेश ने भाजपा पर जमकर किया हमला
अखिलेश यादव स्व. मुन्नर यादव की पौत्री की शादी में आशीर्वाद देने प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके के रामकोला पहुंचे थे. शादी कार्यक्रम सपा की रैली में तब्दील हो गया. वहां सपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा.
Pratapgarh News: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के खास रहे स्व. मुन्नर यादव की पौत्री की शादी में आशीर्वाद देने प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके के रामकोला पहुंचे थे. शादी का कार्यक्रम सपा की रैली में तब्दील हो गया. वहां सपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा और जमकर नारेबाजी हुई. भीड़ का उत्साह देख अखिलेश खुद को नहीं रोक पाए.
भाजपा नफरत की राजनीति कर रही
वे शादी के लिए बनाए गए मंच पर वरवधू को आशीर्वाद देने के बाद उमड़े कार्यकर्ताओं की भीड़ को सम्बोधित करते हुए बोले, अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में सीधी गोली मारी मगर भाजपा ने पीछे से किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई. जीप चढ़ाने व जीभ चलाने वालों को जनता इस बार कुचलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिस्किट और खाद की बोरी में भी की चोरी की. भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है और उनकी नफरत का सफाया समाजवादी इत्र से होगा.
बुल्डोजर वालों को हटाना है
उन्होंने कहा प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की रास्ते के विवाद को लेकर हत्या हुई. पीड़ित परिवार ने थाने से लेकर जिलाधिकारी तक दौड़ लगाई, इन हत्याओं की दोषी भाजपा सरकार है. उन्होंने कहा कि इस बार बुल्डोजर वालो को हटाना है, जनता बदलाब चाहती है.
सपा सभी सीटों पर लड़ेगी
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा प्रतापगढ़ में सपा सभी विधानसभाओं में चुनाव लड़ेगी. इस बार भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में सफाया होगा. इस बार मार्च में जनता भाजपा को मार्च कर देगी. उन्होंने कहा किसानों के साथ धोखा हुआ. आने वाले समय में बदलाव होगा और सपा की सरकार आएगी.
पेपर लीक हो रहे
उन्होंने कहा भाजपा सरकार में हर परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा अभी मुख्यमंत्री जी को पैदल चलते देखा था, जो अभी से पैदल हो गए हैं, मार्च में जनता इनका मार्च कर देगी. उन्होंने कहा प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे हुए.
ये भी पढ़ें: