UP Politics: शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, चाचा की नई जिम्मेदारी पर आई ये जानकारी
UP Politics: कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के विस्तार की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सपा का विस्तार होगा, बस अच्छे दिन आने का इंतजार कीजिए.
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विस्तार की खबरों के बीच आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी. यही नहीं शिवपाल यादव की सपा (SP) में अगली भूमिका को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
कुछ दिनों पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के विस्तार की बात कही थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सपा का विस्तार होगा, बस अच्छे दिन आने का इंतजार कीजिए और अब मकर संक्रांति के पर्व के बाद जब कहा जाता है कि शुभ कार्य किए जा सकते हैं तो अखिलेश, चाचा से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. सपा के विस्तार से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
शिवपाल यादव को मिल सकती है बड़ी भूमिका
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हो रही इस बैठक में समाजवादी पार्टी के विस्तार को लेकर मंथन किया जाएगा. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच पार्टी की आगे की रणनीति और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभव हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही सपा के विस्तार की सूची सामने आ सकती है, जिसमें पार्टी के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कई नए पदाधिकारियों के नामों को एलान हो सकता है. वहीं प्रसपा के सपा में विलय के बाद शिवपाल यादव को भी जल्द कोई बड़ी भूमिका दी जा सकती हैं और उनके बेटे आदित्य को भी कोई पद दिया जा सकता है.
जल्द होगा समाजवादी पार्टी का विस्तार
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को अब निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटने का निर्देश दिया है. पार्टी पूरी ताकत से इन चुनावों में उतरने की रणनीति पर काम कर रही है. सपा में विस्तार के लिए हर जिले से गोपनीय रिपोर्ट भी मागी गई है. माना जा रहा है कि इस बार पार्टी गैर ओबीसी को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है वहीं अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़ने के लिए इस वर्ग से भी कई नेताओं को अहम पद दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-