Akhilesh Yadav React Amit Shah: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रमजान के मौके पर बिजली वाले बयान पर पलटवार किया है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी घेरा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- "जिस भाजपा सरकार ने उप्र में एक भी पॉवर प्लांट नहीं लगाया और जिनके मुख्यमंत्री एक भी बार 3x660 MW Supercritical Thermal Power Plant बोल तक नहीं पाये वो उप्र में बिजली की बात कर रहे हैं. प्रदेश के वर्तमान व भविष्य को अंधेरे में धकेलनेवालों के मुँह से प्रकाश की बातें अच्छी नहीं लगतीं."


बता दें कि आजमगढ़ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मुझे उत्तर प्रदेश ठीक से याद है जहां पहले कोई रात नहीं थी जब बिजली मिलती थी. केवल रमजान के मौके पर यहां बिजली मिलती थी. आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा-बसपा की सरकार ने किया था. जिस आजमगढ़ को पूरे देश मे आतंक के केंद्र के रूप में जाना जाता था वहां पर संगीत के महाविद्यालय की नींव रखने का काम किया है.'' इसके साथ ही आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का कार्य किया था.



इस दौरान गृह मंत्री ने कहा ''आज मुझे खुशी है कि उसी आजमगढ़ में संगीत का महाविद्यालय स्थापित होने जा रहा है. आजमगढ़ का हरिहर घराना जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों हो, वह हमेशा संपूर्ण होता है और एक जमाने में हमारा आजमगढ़ गायकी, कला की दृष्टि से तीनों विधाएं गायन, वादन और नृत्य का केंद्र हुआ करता था.'' गृहमंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, दिवंगत साहित्यकारों और कलाकारों को श्रद्धांजलि देने के साथ अपनी बात शुरू की.


UP Politics: कौशांबी में सीएम योगी बोले- पाकिस्तान में पड़े रोटी के लाले, भारत 80 करोड़ लोगों को फ्री में दे रहा राशन