Akhilesh Yadav News: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. लेकिन, इस लिस्ट में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. जिस पर खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है. 


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले एक साल से महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी वजह से बीजेपी का भी काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है. जिसके बाद उनके सपा के संपर्क में होने की चर्चा है. 


बृजभूषण शरण सिंह पर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ऐसे जवाब दिया, जिससे कई तरह के संकेत मिल रहे हैं. अखिलेश यादव ने ये तो कहा कि बृजभूषण उनके संपर्क में नहीं है लेकिन ये ज़रूर कहा कि अगर आप कह रहे हैं तो हम उन्हें टिकट दे देगें. 


बृजभूषण शरण सिंह को सपा से टिकट देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग कह रहे हो तो टिकट दे देंगे. उन्होंने फिर कहा मैं सच कह रहा हूं. उन्होंने कहा, अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम पत्रकार महोदय की बात मान लेंगे. अखिलेश यादव से जब ये पूछा गया कि क्या बृजभूषण शरण सिंह आपके संपर्क में हैं? तो अखिलेश यादव ने 'नहीं' में जवाब दिया. 


बीजेपी ने यूपी के लिए जारी की पहली सूची 51 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. इनमें से 47 सीटों पर पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया गया है. इसके अलावा अन्य 23 सीटों पर मंथन हो रहा है. इनमें कैसरगंज सीट भी शामिल हैं. पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण के टिकट पर अगर संकट आता है तो उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिल सकता है.


Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में BJP के प्रचार के एक राउंड पूरा, करीब ढाई महीने चला अभियान