Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान होने के बाद दोनों दलों के नेता आगे की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच इस तरह के क़यास भी लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे कह चुके हैं कि मायावती के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले हुए हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ये नहीं चाहते हैं. 


कांग्रेस शुरू से ही चाहती हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनें. मायावती के साथ दलित वोटर जुड़ा हुआ है जो एकमुश्त होकर उनके समर्थन में वोट करता है. यही वजह है कि मायावती के इंडिया गठबंधन में आने को लेकर कयास लगते रहे हैं. लेकिन, सपा ऐसा नहीं चाहती. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे, इस दौरान जब उनसे मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने पूरी बात ही घुमा दी. 


मायावती के सवाल पर क्या बोले अखिलेश
अखिलेश यादव से जब अविनाश पांडे के बयान का हवाला देते हुए पूछा गया कि क्या मायावती भी इस गठबंधन का हिस्सा बनेगी तो सपा अध्यक्ष ने कहा, 'जो गठबंधन हो गया, सीटों का बंटवारा हो गया. आपको पता होगा कि 25 तारीख को मैं यात्रा में शामिल होने भी जा रहा हूं. बहुत जल्दी तारीखें भी आ जाएंगी. अभी जरूरत ये हैं कि हम जनता को मुद्दे समझाएँ, बीजेपी जितनी साजिश करेगी, उससे अपने कार्यकर्ता और जनता को बचाना है, क्योंकि जिस तरह से सोशल मीडिया का नेटवर्क हैं जैसे संसाधन उनको दिखाई दे रहा है. अभी आपने देखा होगा कि कैसे उन्होंने चंडीगढ़ का चुनाव लूटा था.'


सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन में बसपा को शामिल करना नहीं चाहती हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो पहले ये भी कह चुके हैं कि अगर बसपा इंडिया गठबंधन में शामिल होगी तो वो ख़ुद को अलांयस से अलग कर लेंगे.  


UP Police Exam: यूपी पुलिस के पेपर लीक पर भारी बवाल के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला, परीक्षा निरस्त