(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JEE-NEET परीक्षा का विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भड़के अखिलेश,कहा-ये खूनी हमला है
अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सबका साथ का दावा करने वाले अकेले लोगों की मनमानी कबतक चलेगी.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने कोरोना महामारी के बीच JEE-NEET की परीक्षा आयोजित किये जाने का विरोध किया. सपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में राजधानी लखनऊ में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस रोकने के लिये पुलिस ने बल प्रयोग किया. यही नहीं, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज भी किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल भी हो गये. वहीं, इस लाठीचार्ज पर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा का पार्टी कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे लेकिन कार्यकर्ताओं पर ये लाठीचार्ज नहीं खूनी हमला है. उन्होंने कहा कि आज बाल बच्चों वाला परिवार चिंतित है.
कोरोनाकाल में परीक्षा कराने के विरोध में सड़कों पर उतरे सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज नहीं ‘ख़ूनी हमला’ हुआ है.
आज बाल-बच्चोंवाला हर परिवार चिंतित है. सबका साथ का दावा करनेवाले अकेले लोगों की मनमानी कब तक चलेगी. #StudentLivesMatter#JEENEET@PTI_News@ANI@HSnewsLive pic.twitter.com/G6LPNpOiZK — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 31, 2020
आपको बता दें कि JEE-NEET की परीक्षा करवाये जाने का विरोध किया जा रहा है. तमाम राजनीतिक दलों ने इसे स्थगित करने की मांग की है. गौरतलब है कि JEE की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच होनी हैं जबकि NEET 13 सितंबर को है.
छात्र कोरोना संक्रमण का हवाला देकर सरकार से परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि छात्र भविष्य के बेहतर भारत के निर्माता हैं. छात्रों के भविष्य का फैसला उनकी सहमति से ही लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें.
वाराणसी: बाथरूम में मिला महिला रेलवे कर्मी का शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कहा-राष्ट्र के लिये अपूरणीय क्षति