Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. विपक्षी एकजुटता को जवाब देने के लिए बीजेपी लगातार प्रदेश में अपना कुबना बढ़ाने में जुटी है. इसी कड़ी में आज भी सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसे लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं या एनडीए गठबंधन में शामिल होने वाले दलों की तुलना दो हजार के नोट से की है.


दरअसल, सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान के बाद आज सपा सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी ने भी लखनऊ में कई सपा नेताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इनमें पूर्व सपा विधायक सुषमा पटेल और पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर समेत दर्जनभर लोग बीजेपी में शामिल हो गए, जिसे लेकर अब अखिलेश यादव ने उन पर तीखा तंज कसा और दो हजार के नोट बंद किए जाने से इसकी तुलना करते हुए कहा कि 'कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…' 



यूपी में कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी


इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के सहयोगी रहे ओम प्रकाश राजभर भी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए. उनके बाद घोसी सीट से सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए और अब पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी अपने साथ दर्जनभर नेताओं को लेकर दूसरे खेमे में शुमार हो गए. वहीं महान दल के केशवदेव मौर्य के भी एनडीए में जाने की चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि अगस्त के पहले हफ्ते में महान दल एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकता है. महान दल ने भी यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन चुनाव में हारने के बाद वो अलग गए. 


बीजेपी लगातार यूपी में अपना कुनबा बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है वहीं अखिलेश यादव का दावा है कि विपक्षी दलों के साथ दो तिहाई जनता का साथ है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार यूपी में विपक्षी गठबंधन बीजेपी का सफाया कर देगा. 


ये भी पढें- Gyanvapi Masjid परिसर के सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल हो सकती है सुनवाई, मुस्लिम पक्ष करेगा ये मांग