Akhilesh Yadav React on RLD Chief: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने पुराने गठबंधन के साथी और केंद्रीय मंत्री जंयत चौधरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. जब उनसे पूछा गया कि जयंत चौधरी अब तो सरकार का हिस्सा हैं लेकिन क्या आपको उम्मीद है कि वह 5 साल सरकार के साथ रहेंगे. आपके पुराने दोस्त हैं क्या आपके दरवाजे उनके लिए खुल हैं और दोबारा हाथ आगे बढ़ सकते हैं
वहीं इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं किसी दल के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं क्योंकि मैंने कई मौकों पर देखा है, हमारे ही साथी रहे और हमें छोड़ कर चले गए और दूसरी जगह मंत्री बने. कई लोग हैं तो अब आने वाले समय में क्या होगा सरकार इधर बनेगी तो हो इधर भी आ जाएं, क्योंकि पहले वह उधर थे इधर आ गए. यह तो कोई बात खराब थोड़ी है यह तो अच्छी बात है, क्योंकि हमारी सरकार बनेगी तो हमारे साथ जो आएगा हम उसका स्वागत करेंगे. क्योंकि कोई एक नहीं कई लोग मंत्री बनने गए हैं, किसी एक दल के बारे में नहीं कह रहा हूं. हमारे कई साथ मंत्री पद के लिए गए थे हो सकता है वह मंत्री पद के लिए भी यहां भी आ सकते हैं.
धोखा देने वाले विधायकों की नहीं होगी वापसी
वहीं अखिलेश यादव से पूछा कि आपके सिंबल पर चुनाव जीते विधानसभा का जिनके लिए आपने प्रचार किया और वह अब चले गए क्या उनके लिए दरवाजे खुले रहें. इस पर अखिलेश ने कहा कि मैं उन सभी विधायक जो हमें छोड़कर गए, वहां की जनता को धन्यवाद देता हूं कितना बुरी तरह उन्हें हराया है और जो तरीका होता है वह अपनाएंगे और पार्टी का यही फैसला है ऐसे लोग जो आपको धोखा देकर गए हैं उन्हें दोबारा मौका नहीं देंगे.
केशव प्रसाद मौर्य गिराना चाहते हैं योगी सरकार? अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए इशारों में किया ये दावा