Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव लड़ने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव को लेकर कहा पार्टी फैसला करेगी, अब समाजवादी पार्टी कैसे राष्ट्रीय पार्टी बने उसके लिए शुरुआत होगी. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी वाले बयान पर भी तंज कसा है.
सीएम योगी के लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में हार सदमा लगा है. लाल रंग को समझना पड़ेगा, लाल रंग क्रांति इमोशन, मेल मिलाप का है और मुख्यमंत्री इमोशन नहीं समझ सकते. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बालों पर भी चुटकी ली, अखिलेश यादव ने कहा कि ये लाल टोपी तो उनके भी काम आ सकती जिनके सर पर बाल न हो जो गंजे हों.
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अयोध्या में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने पर कहा बड़े लोग फायदा उठाएंगे अब. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खटाखट वाले मॉडल के बाद हिमाचल में मुख्यमंत्री मंत्री और विधायकों के सैलरी से मना करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने किनारा काटा और अखिलेश ने हाथ हिलाकर जवाब देने से मना किया.
हर रंग प्रकृति से ही प्राप्त होता है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा- "हर रंग प्रकृति से ही प्राप्त होता है और सकारात्मक लोग किसी भी रंग को नकारात्मक नहीं मानते हैं. रंगों के प्रति सकारात्मक विविधता की जगह; जो लोग नकारात्मक विघटन-विभाजन की दृष्टि रखते हैं. उनके प्रति भी बहुंरगी सद्भाव रखना चाहिए क्योंकि ये उनका नहीं, उनकी प्रभुत्ववादी एकरंगी संकीर्ण सोच का कुपरिणाम है. ऐसे लोगों के मन-हृदय को परिवर्तित करने के लिए बस इतना समझाना होगा कि 'काले रंग की अंधेरी रात के बाद ही लालिमा ली हुई सुबह' का महत्व होता है, ये पारस्परिक रंग-संबंध ही जीवन में आशा और उत्साह का संचार करता है."
कन्नौज का क्षेत्र हम लोग के लिए नया नहीं- अखिलेश यादव
कन्नौज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज का क्षेत्र हम लोग के लिए नया नहीं है, राजनीति की जब शुरुआत हुई थी. इस क्षेत्र के लोगों ने समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ने का काम हमेशा किया. आज अस्पतालों की हालत क्या है? जो अस्पताल बनाए गए थे समाजवादी सरकार में वह अस्पताल भी नहीं चला पा रहे हैं, स्कूलों की व्यवस्था ठप हो गई, बच्चों को स्वादिष्ट खाना नहीं मिल पा रहा.
कोलकाता कांड पर राष्ट्रपति मुर्मू के बयान पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया, क्या बोले नगीना सांसद