UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस समय भेड़ियों के आंतक से लोग दहशत में हैं. जहां वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के लिए काम कर ही है इस बीच भेड़ियों के हमले में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा विधायक बंदूक लेकर घूम रहे हैं, विभाग उनके पास सरकार उनकी है उसके बाद भी लोग सुरक्षित नहीं है. किसान खेत में नहीं जा पा रहा है, बच्चे तक सुरक्षित नहीं है, आखिरकार सरकार कर क्या रही है?" इसके साथ ही अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर बोलते हुए कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक न्याय का रास्ता है, जातीय जनगणना सबका साथ सबका विकास का रास्ता है. जातीय जनगणना से समाज जुड़ेगा, बटेगा नहीं."






बंदूक लेकर गश्त करने निकले थे बीजेपी विधायक


बता दें कि कुछ दिन पहले बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक से परेशान लोगों के बीच बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह बंदूक लेकर गश्त करने के लिए निकले थे. जहां जिला प्रशासन पूरी क्षमता के साथ भेड़ियों की तलाश कर रहा है, वहीं बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं को हाथों में बंदूक लेकर गश्त करते देखा गया था.


ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाए हुए हैं सीएम योगी


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही वन विभाग भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए थर्मल ड्रोन से निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए ड्रोन मैपिंग कर रहा है. इधर वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने आमजन से अपील की कि किसी भी हाल में रात में बाहर न सोएं और बच्चों को साथ रखें व दरवाजे खुला न छोड़ें.


वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले शिकारी गिरफ्तार, सरकारी राइफल लेकर हुए थे फरार