Akhilesh Yadav on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की सियासी उठापटक और यूपी के सत्ताधारी नेताओं के दिल्ली जाने की चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट कोई कर सकता है तो सीएम योगी कर सकते है, अब देखते है किस का रिप्लेसमेंट होना है.


इसके साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा मेरा ये मानना है कि सभी त्योहार मनाने चाहिए. बीजेपी वालों को एक वोट भी कहीं मिलता हो तो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं, उर्दू का विरोध करते है. वहीं नवरात्रि में मटन की दुकान बंद करने वाले बयान पर कहा कि हर एक त्योहार मनाना चाहिए.


इसके साथ ही ईद के मौके पर सरकार द्वारा गरीब मुसलमानों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' के तोहफे पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी का हमेशा से पक्ष रहा है कि सभी त्योहार मनाने चाहिए चाहे किसी भी धर्म के हों. खुशी की बात है कि बीजेपी अब मनाने लगी है. बीजेपी वो दल है जिसे कुछ करने से अगर एक वोट मिलना हो तो वो काम तुरंत कर देंगे."


बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभालें- बीजेपी विधायक


सपा चीफ अखिलेश यादव का दिल्ली रिप्लेसमेंट वाला बयान ऐसे समय में आया जब यूपी के बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कहा था कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभालें. इसके साथ ही बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कहा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं. बीजेपी विधायक ने यह बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की मौजूदगी में ही मंच से दिया था.


कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण से भड़के सीएम योगी, कहा- 'डीके शिवकुमार जो बोल रहे हैं..'